बिहार

bihar

By

Published : Oct 27, 2020, 7:26 PM IST

ETV Bharat / state

मसौढ़ी विस सीट पर 13 उम्मीदवारों के बीच टक्कर, वोटिंग कल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान बुधवार को होना है. इसको लेकर पटना मसौढ़ी में ईवीएम का बंटवारा कर दिया गया है. पुलिस निगरानी में मतदानकर्मी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो गए हैं.

मसौढ़ी
मसौढ़ी

पटना(मसौढ़ी):जिले में कल यानी 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है. बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. ऐसे में चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. शाम से ही ईवीएम और वीवीपैट मशीन को सीलबंद करते हुए मतदान केंद्रो पर कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा जा रहा है.

मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्रकुल मतदाताओं कि संख्या- 3,36,469

  • पुरुष मतदाता- 1,74,419
  • महिला मतदाता-1,62,046
  • थर्ड जेंडर- 04
  • कुल मतदान केंद्र- 511
  • अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र- 382
  • नक्सल बुथ- 65
  • आदर्श मतदान केंद्र- 02
  • महिला मतदान केंद्र- 02
  • दिव्यांग मतदान केंद्र- 01
  • सेक्टर की संख्या- 45
  • जोन- 08
  • माईक्रोऑबजर्वर- 30
  • लाइव बेवकास्टिंग-10 जगहों पर

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस बार चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान के दौरान सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आरपीएफ, एएसबीपी और जिला पुलिस की निगरानी रहेगी. एक बुथ पर 4 फोर्स और 1 दंडाधिकारी नियुक्त किए गये हैं. एक सेक्टर पदाधिकारी को 10 या 15 बुथ की जिम्मेदारी दी गई है. कुल 45 सेक्टर पदाधिकारी बनाये गये हैं. जबकि 30 माईक्रोऑबजर्वर नियुक्त किये गये हैं.

इन प्रत्याशियों की साख दांव पर
बता दें कि मसौढ़ी (189) सुरक्षित सीट है. जहां से इस बार कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिसमें तीन महिला प्रत्याशी हैं. चुनावी इतिहास की बात करें तो इस सीट पर राजद और जदयू के बीच आमने-सामने की लड़ाई होती रही है. इस बार भी दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. हालांकि लोजपा इन दोनों की बीच तीसरा मोर्चा बनाने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details