पटना: दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए ईवीएम और वीवीपैट मतदान केंद्रों पर भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. राजधानी स्थित बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल से भी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम और वीवीपैट भेजा गया. ईवीएम और वीवीपैट मतदान कर्मियों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था के साथ भेजा गया है.
पटनाः सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान केंद्रों पर भेजा गया EVM और वीवीपैट मशीन - EVM and VVPAT sent to polling stations
बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल से फुलवारी विधानसभा, बांकीपुर विधानसभा और दीघा विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम और वीवीपैट भेजा गया. ईवीएम और वीवीपैट ले जा रहे मतदान कर्मियों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल और पटना पुलिस के जवानों को भी भेजा गया है.
बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल से फुलवारी विधानसभा, बांकीपुर विधानसभा और दीघा विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम और वीवीपैट भेजा गया. ईवीएम और वीवीपैट ले जा रहे मतदान कर्मियों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल और पटना पुलिस के जवानों को भी भेजा गया है. बता दें कि कुछ मशीनों के बक्से टूटे हुए पाए गए. जिसके बाद मतदान कर्मी उसे रस्सी से बांधकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए.
दूसरे चरण में 94 सीटों पर है मतदान
गोरतलब है कि पटना जिले के 9 विधानसभा सीट सहित बिहार के 17 जिलों की 94 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है. इसके लिए 3 नवंबर यानी मंगववार को वोटिंग होगी. दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर रविवार शाम के बाद थम गया है. वहीं तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी. जबकि वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.