बिहार

bihar

ETV Bharat / state

20 जनवरी को मिलर हाई स्कूल में मनाई जाएगी महाराणा प्रताप की 465 वीं पुण्यतिथि - Event organized in Patna

19 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि है. वहीं, बिहार सरकार इस दिन मानव श्रृंखला का आयोजन कर रही है. इसके चलते राजधानी में राष्ट्ररत्न के सम्मान को बरकरार रखने के लिए स्मृति दिवस को 20 जनवरी को मनाया जाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Jan 17, 2020, 9:06 AM IST

पटना:राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप समाज मे अग्रणी भूमिका निभाकर समाज को उच्च श्रेणी में रखा. महाराणा प्रताप ने समाज की आधारशिला को मजबूत रखा, तभी समाज उन्हें याद कर रहा है. उन्होंने समाज में कई कुरीतियों को खत्म कर सभी वर्गों को मजबूत किया. 19 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि है. वहीं, बिहार सरकार इस दिन मानव श्रृंखला का आयोजन कर रही है. इसके चलते राजधानी में राष्ट्ररत्न के सम्मान को बरकरार रखने के लिए स्मृति समारोह को 20 जनवरी को मनाया जाएगा.

महाराणा प्रताप की 465 वीं पुण्यतिथि के मौके पर राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस को बिहार सरकार 20 जनवरी को मिलर हाई स्कूल में मनाएगा. स्मृति समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. जदयू के पूर्व विधान पार्षद सह प्रवक्ता संजयसिंह ने कहा कि बिहार के सभी वर्गों से अपील है कि 20 जनवरी को ज्यादा से ज्यादा लोग समारोह में शामिल हो. महाराणा प्रताप के स्मृति दिवस को ऐतिहासिक दिवस के रूप में मनाए.

पटना से अरुण की रिपोर्ट

जनसंपर्क कर रहे जदयू तैयारी समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप की स्मृति दिवस का आयोजन बिहार सरकार ने किया है. महाराणा प्रताप के मान-सम्मान को और गौरवशाली बनाने के लिए इस समारोह का आयोजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details