पटना:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बिहार में कई कार्यक्रम हो रहे हैं. सत्ताधारी दल जेडीयू की ओर से भी पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने नीतीश कुमार को फिर से सत्ता में लाने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने पर नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की गई. साथ ही दावा किया गया कि आधी आबादी नीतीश कुमार के साथ हैं.
महिला दिवस पर JDU कार्यकर्ताओं की बैठक, कहा- CM नीतीश ने महिलाओं को किया सशक्त - जनता दल यूनाइटेड
जेडीयू के पार्टी कार्यालय में महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने नीतीश कुमार को फिर से सत्ता में लाने का संकल्प लिया. वहीं, पार्टी की सांसद कहकशां परवीन ने कहा कि नीतीश कुमार ने पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर आधी आबादी को सशक्त किया है.
सीएम के हाथ को मजबूत करने की कोशिश
बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन जेडीयू के समाज सुधार वाहिनी और जदयू महिला प्रकोष्ठ की ओर से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला सदस्यों ने भाग लिया. पार्टी के सांसद कहकशां परवीन ने कहा कि नीतीश कुमार ने पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर आधी आबादी को सशक्त किया है. उन्होंने कहा कि हम लोग उनके हाथ को मजबूत करने की कोशिश में लगे हैं. समाज सुधार वाहिनी के अध्यक्ष रंजू गीता ने कहा कि हम लोग गौरवान्वित हैं कि नीतीश कुमार हमारे साथ हैं.
आधी आबादी पर जदयू की नजर
जेडीयू महिला मोर्चा की तरफ से "2020 फिर से नीतीश" का नारा भी लगता रहा है. पार्टी की ओर से यह दिखाने की पूरी कोशिश की गई कि बिहार की आधी आबादी नीतीश कुमार के साथ है.