पटना: वर्तमान समय में भी महात्मा गांधी को युवा पीढ़ी और छात्र काफी याद करते हैं और उनके बताये गए मार्ग पर ही चलने की बात करते हैं. युवाओं ने बताया कि बापू शुरू से ही सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते थे और लोगों को भी चलने को कहते थे. उन्होंने बताया कि बड़े ही सरल और सहज तरीके से बापू ने देश को अहिंसा के बल पर आजादी दिलाई थी, जो वर्तमान समय में कोई नहीं कर सकता है.
बापू को आज भी याद करते हैं युवा
युवाओं का कहना है कि आज हम एक दूसरे से मिल रहे हैं, आजाद घूम रहे हैं, इन सब में बापू का काफी महत्वपूर्ण योगदान है. उनकी इन्हीं बातों से हमें सीख मिलती है कि हम भी उनकी राह पर चलें और कार्य करें. छात्रों ने बताया कि महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलते हुए उन्हें सबसे अच्छी बात बापू की यह लगती थी कि वह जाति धर्म मजहब से परे थे, सभी को समान मानते थे और सभी से मिलजुल कर रहने की बाते करते थे.