बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में किन्नरों का हंगामा, पैसे नहीं मिलने पर दुकानदार से मारपीट और दुकान में की तोड़फोड़ - Eunuchs Created a Ruckus

पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार इलाके में किन्नरों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने पैसे नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट की और तोड़फोड़ किया.

दुकान में की तोड़फोड़
दुकान में की तोड़फोड़

By

Published : Oct 6, 2021, 2:56 AM IST

पटना: प्रदेश की राजधानी पटना में हाल के दिनों में किन्नरों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. ताजा मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र (Shastri Nagar Police Station Area) के राजा बाजार इलाके का है. जहां 20 से 25 की संख्या में पहुंचे किन्नरों ने पैसे नहीं मिलने पर जमकर हंगामा (Eunuchs Created a Ruckus) किया और दुकानदार से मारपीट (Beat up Shopkeeper) की और दुकान में तोड़फोड़ भी की.

ये भी पढ़ें- बगहा में बेखौफ बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली, लूटने के क्रम में वारदात को दिया अंजाम

जानकारी के मुताबिक, पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार इलाके की एक गारमेंट्स की दुकान पर भारी संख्या में किन्नर पहुंचे और दुकानदार से जबरन चंदा मांगने लगे. चंदा देने से मनाही करने पर दुकान में लगे शीशे को तोड़ दिया और हंगामा मचाना शुरू कर दिया. वहीं, किन्नरों ने विरोध करने पर कई अन्य दुकानदारों से मारपीट भी की.

घटना के संबंध में दुकानदार अली ने बताया कि वह अपनी दुकान में अकेले थे उसी समय कई किन्नर अचानक दुकान पर पहुंचे और पैसे की मांग करने लगे. जब उसने उन्हें बाद में आने को कहा तो किन्नर गुस्सा हो गये. इसके बाद उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. जब दुकानदार अली ने इसका विरोध किया तब उसकी भी जमकर पिटाई की.

ये भी पढ़ें- जमुई में पुरानी रंजिश के चलते सोए अवस्था में वृद्ध की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हंगामे की सूचना मिलने पर भारी संख्या में किन्नरों की टोली पहुंच गयी. उन्होंने दुकान में रखे रेडिमेड कपड़े को फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान भीड़ भाड़ वाले इलाके राजा बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि दुकानदार ने इस संबध में पुलिस में कोई भी शिकायत नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details