पटना: प्रदेश की राजधानी पटना में हाल के दिनों में किन्नरों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. ताजा मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र (Shastri Nagar Police Station Area) के राजा बाजार इलाके का है. जहां 20 से 25 की संख्या में पहुंचे किन्नरों ने पैसे नहीं मिलने पर जमकर हंगामा (Eunuchs Created a Ruckus) किया और दुकानदार से मारपीट (Beat up Shopkeeper) की और दुकान में तोड़फोड़ भी की.
ये भी पढ़ें- बगहा में बेखौफ बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली, लूटने के क्रम में वारदात को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक, पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार इलाके की एक गारमेंट्स की दुकान पर भारी संख्या में किन्नर पहुंचे और दुकानदार से जबरन चंदा मांगने लगे. चंदा देने से मनाही करने पर दुकान में लगे शीशे को तोड़ दिया और हंगामा मचाना शुरू कर दिया. वहीं, किन्नरों ने विरोध करने पर कई अन्य दुकानदारों से मारपीट भी की.