पटना: कोरोना महामारी के बढ़ते संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. पिछले 24 घंटे में राजधानी पटना में ही सिर्फ 8 नये मामले सामने आए हैं. साथ ही कई अन्य जिलों में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है. इस वजह से बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चुनौती बढ़ गई है. सूबे में महामारी को लेकर सरकार की तैयारियों का जायजा लेने के लिए हमारे ईटीवी भारत संवाददाता ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार से विशेष बातचीत की. आइये जानते हैं महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने क्या तैयारियां कर रखी हैं.
सवाल-1 स्वास्थ्य विभाग के लिए पटना क्या एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है?
जवाब- पटना स्थित खाजपुरा में कुल 8 मामले सामने आये हैं, जिनमें एक जगदेवपुर का है. पटना राज्य की राजधानी होने की वजह से घनी आबादी वाला जिला है. हालांकि, हमने सभी कंटेनमेंट करा लिया है. इसी के तहत हमने जितने भी सैंपल लिए थे, उसमें ही पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. इससे साफ होता है कि हम सही ट्रैक पर हैं. कंटेनमेंट को इफेक्टीवली लागू किया जाना है. साथ ही हम ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही गाइडलाइन को फॉलो करने का संदेश भी देना चाहते हैं.