पटना:कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले पत्रकारों और पुलिसकर्मियों को शनिवार को पटना जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान पटना प्रमंडलीय आयुक्त, पटना जिला अधिकारी और पटना आईजी ने प्रशस्ति पत्र देकर ईटीवी भारत के संवाददाता नीरज त्रिपाठी को सम्मानित किया.
कोरोना काल में बेहतर कवरेज के लिए Etv भारत के रिपोर्टर को मिला सम्मान - पटना जिला अधिकारी
पटना प्रमंडलीय आयुक्त, पटना जिला अधिकारी और पटना आईजी ने प्रशस्ति पत्र देकर ईटीवी भारत के संवाददाता नीरज त्रिपाठी को सम्मानित किया. पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि संक्रमण काल के उस दौर में जब परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण थी तब पटना पुलिस के जवान और मीडिया कर्मियों ने हर चुनौती का सामना करते हुए बेहतर काम किया.
कोविड संक्रमण का असर अभी भी देखने को मिल रहा है. हालांकि संक्रमण का स्तर कम करने के लिए पटना जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा कोरोना काल में बेहतर काम करने वालों का हौसला भी बढ़ाया जा रहा है.
इसी क्रम में संक्रमण के तेजी के दौर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों और मीडिया कर्मियों को पटना के हिंदी भवन में सम्मानित किया गया. पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि संक्रमण काल के उस दौर में जब परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण थी तब पटना पुलिस के जवान और मीडिया कर्मियों ने हर चुनौती का सामना करते हुए बेहतर काम किया.