बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर - ETV Bharat News

राज्य में बाढ़ और कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिये आज मुख्य सचिव दीपक कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. वहीं नेपाल और उत्तरी बिहार में संभावित बारिश के कारण बिहार में बाढ़ की समस्या और विकराल हो सकती है.

patna
News Today

By

Published : Jul 22, 2020, 7:01 AM IST

आज सुबह 11 बजे मुख्य सचिव करेंगे बैठक
आज सुबह 11 बजे से मुख्य सचिव दीपक कुमार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक करेंगे. बैठक में आपदा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. वहीं शाम 4 बजे मुख्य सचिव दीपक कुमार स्वास्थ्य सेवाओं पर जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.

मुख्य सचिव दीपक कुमार

आज नेपाल और उत्तरी बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने नेपाल और उत्तरी बिहार में भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में बारिश
न्यूज टुडे

बढ़ते जलस्तर के कारण आज भी छोड़ा जा सकता है पानी
लगातार बारिश से नदियों के बढ़ रहे जलस्तर के कारण आज भी गंडक बराज से पानी छोड़ा जा सकता है. जिसपर सरकार और प्रशासन की नजर रहेगी.

गंडक बराज

आज भी JDU का वर्चुअल सम्मेलन
जेडीयू के वरिष्ठ नेता चार टीमों में विभाजित होकर 18 जुलाई से 2 अगस्त तक 16 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को रोजाना संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी वर्चुअल संवाद किया जायेगा.

जदयू का वर्चुअल रैली

पीएम मोदी आज इंडिया आइडियाज समिट को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित करेंगे. शिखर सम्मेलन के दौरान दौरान कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और उनके संबंधों पर चर्चा होगी.

पीएम मोदी

BCCI बनाम बिहार क्रिकेट संघ मामले पर SC में सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट में आज भारत के मुख्य न्यायाधीश एस.ए. बोब्डे और न्यायाधीश एल.नागेश्वर की पीठ बीसीसीआई बनाम बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) मामले की सुनवाई करेगी.

सुप्रीम कोर्ट

राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्य आज लेंगे शपथ
राज्यसभा के नवनिर्वाचित 61 सदस्य आज सदन के चैम्बर में शपथ लेंगे. राज्यसभा के लिये हाल के चुनाव में 20 राज्यों से 61 सदस्य निर्वाचित हुए हैं.

राज्यसभा

आज दोबारा किया जाएगा अमिताभ और उनकी फैमिली का कोविड टेस्ट
मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन और उनके फैमिली मेंबर्स का आज फिर से कोरोना टेस्ट किया जायेगा. फिलहाल सभी की हालत स्थिर है.

अमिताभ बच्चन

आंध्र प्रदेश में आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल का आज विस्तार किया जायेगा. हाल ही में सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने रिक्त दो पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है.

आंध्र प्रदेश सीएम जगह मोहन रेड्डी

HC में बाघों की मौत मामले में होगी सुनवाई
हरिद्वार के राजाजी नेशनल पार्क में हुई बाघों की मौत और बाघों के शिकार मामले में आज नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में सुनवाई होगी.

नैनिताल हाई कोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details