आज सुबह 11 बजे मुख्य सचिव करेंगे बैठक
आज सुबह 11 बजे से मुख्य सचिव दीपक कुमार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक करेंगे. बैठक में आपदा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. वहीं शाम 4 बजे मुख्य सचिव दीपक कुमार स्वास्थ्य सेवाओं पर जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.
आज नेपाल और उत्तरी बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने नेपाल और उत्तरी बिहार में भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
बढ़ते जलस्तर के कारण आज भी छोड़ा जा सकता है पानी
लगातार बारिश से नदियों के बढ़ रहे जलस्तर के कारण आज भी गंडक बराज से पानी छोड़ा जा सकता है. जिसपर सरकार और प्रशासन की नजर रहेगी.
आज भी JDU का वर्चुअल सम्मेलन
जेडीयू के वरिष्ठ नेता चार टीमों में विभाजित होकर 18 जुलाई से 2 अगस्त तक 16 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को रोजाना संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी वर्चुअल संवाद किया जायेगा.
पीएम मोदी आज इंडिया आइडियाज समिट को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित करेंगे. शिखर सम्मेलन के दौरान दौरान कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और उनके संबंधों पर चर्चा होगी.