तेजस्वी यादव करेंगे प्रेस वार्ता
तेजस्वी यादव आज राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय में दिन के 1 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे बिहार के कानून व्यवस्था और कृषि कानून पर सरकार को घेर सकते हैं. बता दें कि आरजेडी कृषि कानून को लेकर किसानों के समर्थन में और तेजस्वी यादव कई बार सरकार से इस कानून को वापस करने की मांग कर चुके हैं.
आज से हसनपुर दौरे पर तेज प्रताप यादव
आज से तेज प्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर दौरे पर है. इस दौरान वे क्षेत्र की जतना से बात करेंगे. बता दें कि 2020 में विधायक बनने के बाद तेजस्वी यादव का अपने विधानसभा का पहला दौरा है.
तेज प्रताप यादव, आरजेडी नेता फिर से लालू यादव के चेहरे पर सियासत
बिहार में एक बार फिर से लालू यादव के चेहरे पर सियासत होने लगी है. विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी ने लालू के चेहरे से दूरी बना ली थी. लेकिन अब बैठकों में फिर लालू की तस्वीर दिखने लगी है. जदयू और बीजेपी को एक बार फिर से हमला करने का मुद्दा मिल गया है.
फिर से लालू यादव के चेहरे पर सियासत बीजेपी के निशाने पर आरजेडी विधायक
भाजपा के प्लान बी के जद में कई राजद विधायक आ गए हैं. भाजपा राजद विधायकों के शपथ पत्र खंगाल रही है. पार्टी विधायकों का सदस्यता रद्द करवाना चाहती है. नरकटिया के बाद बैकुंठपुर विधायक के खिलाफ पार्टी कानूनी लड़ाई के लिए तैयार है.
बीजेपी के निशाने पर आरजेडी विधायक आरजेडी की ओर किसान गोष्ठी का आयोजन
आज किसानों के समर्थन में आरजेडी की ओर से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान आरजेडी के नेता किसानों से बात करेंगे. साथ ही नए कृषि कानून के खिलाफ मजबूती से विरोध करने की भी अपील करेंगे.
चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाएगी आरजेडी
आज पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई जाएगी. इस मौके पर बिहार आरजेडी कार्यालय में उनकी याद में कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा. इस दौरान आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद रहेंगे.
चौधरी चरण सिंह, पूर्व, पीएम बिहार में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार यानी 23 दिसंबर तक के लिए बिहार में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक राज्य के अलग-अलग जिलों में शीतलहर और ठंड को लेकर लगभग ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान कोल्ड वेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
सुरक्षा कर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग
नेता, मंत्री, विधायकों और वीआईपी सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को फिट और सक्रिय रहने का निर्देश पुलिस मुख्यालय की तरफ से दिया जा रहा है. समय-समय पर पुलिस कर्मियों की जांच भी की जाएगी.
सुरक्षा कर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग आज प्रदर्शनकारी किसान लेंगे फैसला
दिल्ली के सिंधु बार्डर पर चल रहे आंदोलन में किसानों ने सरकार के साथ बातचीत का फैसला आज होगा. किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने बताया कि बुधवार को किसान नेताओं का सरकार से चर्चा पर फैसला होगा. सरकार की तरफ से रविवार रात किसानों को बातचीत के न्योते की चिट्ठी भेजी गई थी.
आज से खुल जाएगा जगन्नाथ मंदिर
कई महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद पुरी में जगन्नाथ मंदिर (श्रीमंदिर) आज से फिर से खुल जाएगा. कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर मंदिर को बंद कर दिया गया था और भक्तों को देवताओं के दर्शन की अनुमति नहीं दी जा रही थी.