सुशील मोदी करेंगे नामांकन दाखिल
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी बुधवार यानी आज दोपहर 12.30 बजे राज्यसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे राम विलास पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है.
विपक्ष का राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस
देश में किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ कल (2 दिसम्बर को) प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस में आरजेडी सक्रिय भागीदारी निभाएगी. वाम दलों ने भी अपने राज्य स्थायी समिति की बैठक में प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया है. माले ने कहा कि वो कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन को बिहार के कोने-कोने तक पहुंचाने का काम करेगी.
रविशंकर प्रसाद का बिहार दौरा
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज 2 दिसम्बर शाम 6:40 में पटना एयरपोर्ट पहुचेंगे और अगले दिन 3 दिसम्बर को सुबह 9 बजे श्री प्रसाद अपने पटना स्थित नागेश्वर कॉलोनी के आवास पर अपने संसदीय क्षेत्र के जनता से मिलेंगे. इसके बाद वे 3 दिन बाद 5 दिसम्बर को शाम 4 बजे श्री प्रसाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
बिहार BJP के तीन रणनीतिकार नेताओं की लांचिंग
बिहार की सत्ता में चेहरा बदलने के साथ ही भाजपा ने प्रदेश संगठन में भी बड़े बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी मकसद से पार्टी ने बिहार में तीन युवा नेताओं को उतारा है. उनमें से दो पटना पहुंच रहे हैं और बुधवार यानी आज वे विधिवत अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे. विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 रैलियों के प्रबंधन में उत्तर प्रदेश के सांसद हरीश द्विवेदी की अहम भूमिका रही है. पुरस्कार स्वरूप उन्हें बिहार में भाजपा के सह प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है. दूसरे सह प्रभारी अनुपम हजारा होंगे, जो पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और कभी वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खासमखास हुआ करते थे.