पटना: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला है. मंत्री श्रवण कुमार ने बाहर से आने वालों को हिदायत दी है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि जो लोग बाहर से बिहार लौटे हैं, वह अपने घरों से दूर रहें. उन्होंने कहा कि कई जगहों से शिकायतें आ रही हैं कि बिहार लौटे लोग क्वॉरेंटाइन में रहना नहीं चाह रहे. लेकिन यह सबके लिए बेहद जरूरी है.
'लॉकडाउन का उल्लंघन करना मजदूरों की गलती'
श्रवण कुमार ने इस तरह की हरकतों पर नाराजगी भी व्यक्त की. कहा कि सबसे बड़ी गलती तो यह हुई कि लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करते हुए लोग दिल्ली, उत्तर प्रदेश या कई राज्यों से अपने घरों को लौटने के लिए सड़कों पर निकल गए. जब उन्हें स्कूलों में रखा जा रहा है तो वह इसका विरोध कर रहे हैं.