बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Etv भारत का रियलिटी चेक: मदद को तैयार है पटना का हेल्प लाइन नंबर - ईटीवी भारत

जिला नियंत्रण कक्ष में लगातार फोन आ रहे हैं. जिस पर तुरंत कार्रवाई पटना जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है. वहीं, रविवार को पटना में कई जगहों पर पुलिस ने फुटपाथ दुकानदारों को खाना भी बांटा है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 29, 2020, 12:38 PM IST

पटना: लॉक डाउन के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर जिला नियंत्रण कक्ष में लोगों के मदद के लिए स्पेशल टेलीफोन लगाया गया है. पटना जिला प्रशासन ने इसकी व्यवस्था की है. इसका नंबर 0612 221 9810 है. इस नंबर पर परेशानी में पड़े कोई भी लोग मदद मांग सकते हैं. ईटीवी भारत ने इस नंबर का रियलिटी चेक भी किया है. इस नंबर पर फोन करने पर लोग मदद को तैयार दिखे. वहीं, राजधानी में इस नंबर का लगातार प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है.

इधर-उधर भटक रहे है फुटपाथ दुकानदार
बता दें कि जिला नियंत्रण कक्ष में लगातार फोन आ रहे हैं. जिस पर तुरंत कार्रवाई पटना जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है. वहीं, रविवार को पटना में कई जगहों पर पुलिस ने फुटपाथ दुकानदारों को खाना भी बांटा है. जिला नियंत्रण कक्ष में ही इस तरह की सूचना मिल रही थी कि सैकड़ों की संख्या में फुटपाथ दुकानदार खाना के लिए इधर-उधर भटक रहे है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मिल रही है सहायता
जिस तरह से व्यवस्था पटना जिला प्रशासन ने किया है. लोगों को इस नंबर से काफी मदद मिल रही है. साथ ही पटना जिला प्रशासन किसी भी आपात सेवा में कहीं व्यवधान नहीं हो. इसको लेकर भी इस टेलीफोन नंबर से सहायता मांगने वाले को लगातार सहायता दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details