बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - पूर्व सीएम रघुवर दास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें बर्थडे को बीजेपी ने देशभर में सेवा सप्‍ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 17 सितंबर को 70 वर्ष के हो जाएंगे.

bihar today news
bihar today news

By

Published : Sep 17, 2020, 7:01 AM IST

आज पीएम मोदी का जन्मदिन
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें बर्थडे को बीजेपी ने देशभर में सेवा सप्‍ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 17 सितंबर को 70 वर्ष के हो जाएंगे.

नरेंद्र मोदी, पीएम

चिराग पासवान के राजनीति गतिविधी पर रहेगी नजर
चिराग पासवान के राजनीति गतिविधी पर नजर रहेगी. बुधवार को उन्होंने दिल्ली में अपने सांसदों के साथ बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि पार्टी 143 सीटों पर तैयारी करेगी. गठबंधन पर फैसला लेने के लिए सांसदों ने चिराग को अधिकृत किया है.

चिराग पासवान

कांग्रेस के वर्चुअल महासम्मेलन पर बनी रहेगी नजर
कांग्रेस की ओर से वर्चुवल महासम्मेलन किया जा रहा है. आज समस्तीपुर जिले के विधानासभा क्षेत्रों में इसका आयोजन किया जाएगा. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के जुड़ने की उम्मीद है. सम्मेलन 11: 45 बजे शुरू होगी. इस पर भी हमारी नजर बनी रहेगी.

कांग्रेस का वर्चुअल महासम्मेलन

दिव्यांगजनों के लिए साइकिल वितरण समारोह का आयोजन
पटना में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस पर दिव्यांगजनों के लिए तिपहिया साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई नेता मौजूद रहेंगे.

सुशील कुमार, उपमुख्यमंत्री

आज पूर्व सीएम रघुवर दास का मोतिहारी दौरा
झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास तीन दिवसीय दौरा पर आज मोतिहारी पहुंचेगे. पहले दिन चकिया, मधुबन और पकड़ीदयाल में सभा को संबोदित करेंगे.

पूर्व सीएम रघुवर दास का मोतिहारी दौरा

मुजफ्फपुर में जलजमाव को लेकर नगर निगम की बैठक
मुजफ्फपुर में जल निकासी को लेकर नगर निगम में मेयर की अध्यक्षता में बैठक होगी. बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में लगातार जलजमाव होने के बाद बैठक करने का फैसला लिया गया. इस बैठक में सभी वार्ड के पार्षद मौजूद रहेंगे.

10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

आज मनाया जाएगा विश्वकर्मा पूजा
विश्वकर्मा पूजा आज यानी 17 सितंबर को मनाया जाएगा. राशि के अनुसार विश्वकर्मा पूजा कन्या संक्रांति को मनाई जाती है. बता दें कि इसी दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था. विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है. इसलिए इस दिन उद्योगों, फैक्ट्र‍ियों और हर तरह के मशीन की पूजा की जाती है.

विश्वकर्मा पूजा

बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.

बीजेपी कार्यालय, बिहार

श्रुति मोदी से आज सुशांत मामले में हो सकती है पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स से जुड़े मामले के तहत अभिनेता की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी और टैलेंट मैनेजर जया साहा को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पूछताछ के लिए तलब किया है. जानकारी के अनुासर आज श्रुति से सुशांत और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती द्वारा ड्रग्स के सेवन और इसकी डिलीवरी के बारे में पूछताछ हो सकती है.

श्रुति मोदी से आज सुशांत मामले में हो सकती है पूछताछ

बिहार के 22 जिलों के लिए अलर्ट जारी
पटना में गरज और आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश हो रही है. पिछले कई दिनों से राज्य में बारिश हो रही थी. लेकिन दिन के तापमान में कमी नहीं हो रही थी. वहीं आज अचानक मौसम बदलने से दिन के तापमान में कमी आई है. बता दें कि मौसम विभाग ने आज सुबह ही बिहार के 22 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद से ही बिहार के कई जिलों में गरज और आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details