बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News Today: आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

आज बिहार की राजनीति पर खास नजर रहेगी. वीआईपी पार्टी की लखनऊ में लॉन्चिंग होगी. शीतलाष्टमी की पूजा भी आज है. बिहार में इन खास खबरों पर आज नजर रहेगी.

न्यूज टूडे
न्यूज टूडे

By

Published : Jul 2, 2021, 6:55 AM IST

मदन सहनी के इस्तीफे से जुड़ी गतिविधि पर नजर
बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने सीएम नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा भेजा है. पेशकश करते ही विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मदन सहनी के बहाने सीएम को घेरा है. आज दिनभर इससे जुड़े राजनीतिक बयानों पर नजर बनी रहेगी.

मंत्री मदन सहनी

पूर्व विधायक मंजीत सिंह पर रहेगी खास नजर
जदयू के पूर्व विधायक मंजीत सिंह (Manjit Singh) के आरजेडी में शामिल होने की खबरों के साथ ही पार्टी में खलबली मच गई है. हालांकि पूर्व विधायक को मना लिया गया है. वहीं आगे की राणनीति पर क्या होगी? इस पर नजर बनी रहेगी.

पूर्व विधायक मंजीत सिंह

VIP की लखनऊ में लॉन्चिंग
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पार्टी के अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने बताया है कि 2 जुलाई को लखनऊ में उनकी पार्टी की लॉन्चिंग है. वीआईपी बिहार में एनडीए गठबंधन में है. लेकिन उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी. बिहार में वीआईपी 3 साल पुरानी पार्टी है और अभी उसके चार MLA और 1 एमएलसी हैं.

मुकेश सहनी

कई जिलों में बारिश की संभावना
बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून ( Monsoon in Bihar ) सामान्य रहा है. इस दौरान मौसम में आ रहे बदलावों पर मौसम विभाग ( Weather Department ) भी नजर बनाए हुए है. मौसम विभाग केंद्र पटना ( Meteorological Department ) ने आज बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट ( Yellow Alert ) जारी किया है. साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के कई जिलो में बारिश की संभावना भी जताई है.

कई जिलों में बारिश की संभावना

बिहार में बाढ़ की स्थिति
बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. कई इलाकों में नदियां अपनी सीमाएं लांघ कर गांवों तक पहुंच गई हैं. जहां भारी बारिश के कारण चार जिलों में बाढ़ आई है, जिससे 65 गांव प्रभावित हुए हैं.

बिहार में बाढ़ की स्थिति

बिहार में कोरोना और ब्लैक फंगस
बिहार में कोरोना के मामलों में भले ही कमी आ गई हो, लेकिन ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 190 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस महामारी से एक व्यक्ति की जान गई है. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 98.42 प्रतिशत हो गया है. हालांकि, ब्लैक फंगस के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. इस मामले में हर अपडेट पर हमारी नजर रहेगी.

बिहार में कोरोना और ब्लैक फंगस

आज से बंगाल विधानसभा का बजट सत्र
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ( Governor Jagdeep Dhankhar) के अभिभाषण के साथ पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा (West Bengal Assembly) का बजट सत्र (Budget Session) शुक्रवार दोपहर दो बजे से शुरू हो रहा है, लेकिन कोरोना (Corona) महामारी के मद्देजनर इस अधिवेशन में विधायकों (MLA) के बैठने की व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए कुछ विधायकों को अधिवेशन कक्ष के दर्शक दीर्घा और रिपोर्टर्स गैलरी में भी बैठाने की व्यवस्था की जा रही है.

बंगाल विधानसभा

आज है शीतलाष्टमी की पूजा
आज शीतलाष्टमी की पूजा है. शीतला माता (Maa Sheetala) साफ-सफाई, स्वच्छता और आरोग्य की देवी हैं. शीतला माता अपने हाथों में सूप, झाड़ू, नीम के पत्ते और कलश धारण करती हैं, जो कि स्वच्छता और रोग प्रतिरोधकता का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि शीतला माता की पूजा करने से परिवार के लोगों को रोग (Disease), दोष और बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है.

शीतलाष्टमी की पूजा

अस्पताल से अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को मिल सकती है छुट्टी
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की हालत अब स्थिर है और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. 70 वर्षीय शाह को मंगलवार को निमोनिया होने के बाद मुंबई के उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह कोविड-19 सेंटर नहीं है.

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details