बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BIHAR NEWS TODAY: आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

आज बीजेपी कार्यसमिति की बैठक होगी, साथ ही आज से एक साथ दो-दो टीकाकरण कोरोना और पोलियों को लेकर महाअभियान चलाया जायेगा, इसके साथ ही बाढ़ और बिहार के मौसम समेत सभी अहम खबरों पर हमारी नजर रहेगी.

BIHAR NEWS TODAY
BIHAR NEWS TODAY

By

Published : Jun 27, 2021, 7:00 AM IST

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक
भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति की बैठक आज आयोजित होगी. भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में होने वाली इस बैठक से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक

बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना
बिहार में मानसून के आगमन के साथ ही हर रोज झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. इस दौरान भारी भारी वज्रपात के साथ मध्यम से भारी बारिश होने के आसार व्यक्त की है.

बारिश की संभावना

बिहार में बाढ़ की स्थिति
बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण यहां की नदियां उफान पर हैं. कई इलाकों में नदियां अपनी सीमाएं लांघ कर गांवों तक पहुंच गई हैं. गंडक नदी में फ्लैश फ्लड के कारण जलस्तर में हुई अचानक वृद्धि के चलते दियरा इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

बिहार में बाढ़

बिहार में कोरोना और ब्लैक फंगस
बिहार में कोरोना के मामलों में भले ही कमी आ गई हो लेकिन ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ रहा है. ब्लैक फंगस के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. साथ ही कोरोना के नए डेल्ट वैरिएंट को लेकर भी चर्चा जारी है. इस मामले में हर अपडेट पर हमारी नजर रहेगी.

कोरोना और ब्लैक फंगस

दो-दो टीकाकरण महाअभियान
राज्य में आज से एक साथ दो-दो टीकाकरण महाअभियान चलाया जायेगा. कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छह माह में छह करोड़ के टीकाकरण के अभियान की शुरुआत कर दी. राज्य के बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए पोलियो का टीकाकरण अभियान भी शुरू होगा.

टीकाकरण महाअभियान

स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा शुरू
बिहार में ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. इसी कड़ी में बरौनी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा.

स्पेशल ट्रेन का परिचालन

पीएम मोदी करेंगे मन की बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी अपने विचार और सुझाव देश की जनती से साझा करेंगे.

पीएम मोदी करेंगे मन की बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details