बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BIHAR NEWS TODAY: आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - बिहार की खास खबर

आज सीएम नीतीश कुमार से बीजेपी के नेता मिल सकते हैं. वहीं बिहार में कोरोना और ब्लैक फंगस से जुड़ी खबरों पर नजर रहेगी. आज पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या की विकास योजनाओं का हाल जानेंगे. और भी कई अहम खबरों पर हमारी नजर रहेगी ...

न्यूज टूडे
न्यूज टूडे

By

Published : Jun 26, 2021, 7:13 AM IST

सीएम नीतीश कुमार से मिल सकते हैं बीजेपी नेता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आंख के इलाज के लिए दिल्ली में हैं. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है. वैसे खबर है कि सीएम अभी कुछ रोज दिल्ली में ही रहेंगे. पीएम और बीजेपी के शीर्ष नेताओं से उनकी मुलाकात की संभावना जताई जा रही है.

सीएम नीतीश कुमार से मिल सकते हैं बीजेपी नेता

बिहार में कोरोना और ब्लैक फंगस
बिहार में कोरोना के मामलों में भले ही कमी आ गई हो लेकिन ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ रहा है. ब्लैक फंगस के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. इस मामले में हर अपडेट पर हमारी नजर रहेगी.

बिहार में कोरोना और ब्लैक फंगस

बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना
बिहार में मानसून के आगमन के साथ ही हर रोज झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के लिए अलर्ट जारी किया है.

बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना

बिहार में बाढ़ की स्थिति
बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण यहां की नदियां उफान पर हैं. कई इलाकों में नदियां अपनी सीमाएं लांघ कर गांवों तक पहुंच गई हैं. बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं.

बिहार में बाढ़ की स्थिति

BPSC Recruitment 2021: AAO के पदों पर आवेदन का एक और मौका
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने वित्त विभाग, सरकार के तहत सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के 138 पदों पर आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है. आयोग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, 138 पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के पास 22 जून से 29 जून 2021 तक एक और मौका है. आवेदन की शुरुआती तारीख 22 जून है जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 29 जून 2021 निर्धारित है.

AAO के पदों पर आवेदन का एक और मौका

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद साथियों से करेंगे मुलाकात
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को ट्रेन से उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित अपने जन्मस्थान पहुंच गए. जहां वह अपने दोस्तों और स्कूल के सहपाठियों से मुलाकात करेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद साथियों से करेंगे मुलाकात

अयोध्या की विकास योजनाओं हाल जानेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों का हाल जानेंगे. वर्चुअल होने वाली इस समीक्षा बैठक में लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी को अयोध्या में हो रहे आधुनिकीकरण, सड़कों, बुनियादी ढांचे, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, लंबित परियोजनाओं सहित विकास अन्य कार्यों और भविष्य के दृष्टिकोण पेश करेंगे.

अयोध्या की विकास योजनाओं हाल जानेंगे PM मोदी

महंगाई भत्ते को लेकर जेसीएम की बैठक
केंद्रीय कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली जेसीएम (ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी) की नेशनल काउंसिल 26 जून को एक मीटिंग करने वाली है. बैठक में उस तरीके पर चर्चा होगी, जिसके आधार पर डीए की राशि और एरियर जारी किया जाएगा.

महंगाई भत्ते को लेकर जेसीएम की बैठक

आज मनेगा अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस
युवाओं में बढ़ रहे नशे के सेवन को रोकने के लिए 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जाएगा. इस आयोजन में मानसिक रोग विशेषज्ञों की टीम लोगों को जागरूक करेगी.

आज मनेगा अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details