बिहार में 'यास' तूफान का असर
चक्रवाती तूफान 'यास' का असर बिहार में दिखने लगा है. राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. तूफान को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों के लिए 26 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है.
बिहार में 'यास' तूफान का असर बिहार में ब्लैक फंगस
कोविड संक्रमण से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा सामने आ रहा है. देश के कई राज्यों के साथ ही अब बिहार में भी ब्लैक फंगस के 300 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
कोरोना की रफ्तार पर नजर
बिहार को कोरोना से थोड़ी राहत मिली है. कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार सरकार सतर्क है. संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है. रिकवरी रेट भी बढ़ा है. लेकिन हर दिन हजारों की संख्या में नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस खबर पर भी हमारी नजर रहेगी.
प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
बिहार में लॉकडाउन लागू है. लेकिन दूसरे राज्यों में अटके प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और पटना एयरपोर्ट पर अन्य राज्यों से यात्री आ रहे हैं. सरकार इन्हें रोजगार देने का प्रयास कर रही है. इस पर भी हमारी नजर रहेगी.
प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी कोरोना महामारी को लेकर पटना HC में सुनवाई
बिहार सरकार ने कोरोना को रोकने और मरीजों के इलाज को लेकर क्या कदम उठाये हैं, इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत हाईकोर्ट में ब्यौरा देंगे. इस मामले में पटना हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनावई आज भी जारी रहेगी.
कोरोना महामारी को लेकर पटना HC में सुनवाई आज सीएम जयराम ठाकुर का दिल्ली दौरा
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर 27 मई को दिल्ली दौरे पर होंगे. इस दौरान सीएम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. सीएम जयराम संगठन और आगामी उपचुनाव से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे.
आज सीएम जयराम ठाकुर का दिल्ली दौरा आज गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी
27 मई को गोरखपुर के दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 300 बेड की क्षमता वाले दो नए डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों की शुरुआत करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
आज गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी