बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - bihar big news

कोरोना संक्रमण की मार से लोग अभी कराह ही रहे थे कि एक नयी बीमारी ने घेर लिया है. कोविड संक्रमण से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा सामने आ रहा है. देश के कई राज्यों के साथ ही अब बिहार में भी ब्लैक फंगस के 20 से अधिक मरीज आ चुके हैं. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

news today
news today

By

Published : May 17, 2021, 7:00 AM IST

बिहार में ब्लैक फंगस का कहर
कोविड संक्रमण से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा सामने आ रहा है. देश के कई राज्यों के साथ ही अब बिहार में भी ब्लैक फंगस के 20 से अधिक मरीज आ चुके हैं. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

बिहार में ब्लैक फंगस का कहर

कोरोना महामारी को लेकर पटना HC में सुनवाई
बिहार सरकार ने कोरोना को रोकने और मरीजों के इलाज को लेकर क्या कदम उठाये हैं, इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत हाईकोर्ट में ब्यौरा देंगे. इस मामले में पटना हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनावई आज भी जारी रहेगी.

पटना HC में सुनवाई

आज लॉकडाउन का 12वां दिन
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 25 मई तक लॉकडाउनबढ़ा दिया गया है. आज लॉकडाउन का 12वां दिन है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने को लेकर डीएम और एसएसपी-एसपी समेत तमाम अधिकारी सड़कों पर उतरेंगे. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

लॉकडाउन का 12वां दिन

कोरोना की रफ्तार पर नजर
बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप चरम पर है. इसको लेकर राज्य सरकार सतर्क है. हालांकि संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है. रिकवरी रेट भी बढ़ा है. लेकिन हर दिन हजारों की संख्या में नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस खबर पर भी हमारी नजर रहेगी.

बिहार में कोरोना का कहर

बिहार का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अरब सागर के तूफान का बिहार और राजधानी पटना पर कोई प्रभाव नहीं होगा. यह देश के पश्चिमी राज्यों को प्रभावित कर सकता है. उन राज्यों में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं, बिहार में फिलहाल गर्म वातावरण रहेगा.

मौसम विभाग, बिहार

आज से मरीजों को मिलेगी DRDO की एंटी-कोविड दवाई
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए डीआरडीओ की एंटी-कोविड दवा, 2DG आज (17 मई) से मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन कल सुबह 10:30 बजे इस एंटी-कोविड ड्रग के पहले बैच को लॉन्च करेंगे. आज से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में लगभग 10,000 खुराक उपलब्ध हो जाएगी.

DRDO की एंटी-कोविड दवाई

आज खुलेंगे मंदिर के कपाट
भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली शनिवार सांय केदारनाथ धाम पहुंच गई. आज सोमवार की सुबह 5 बजे बाबा केदार के मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे.

आज खुलेंगे मंदिर के कपाट

आज गुजरात पहुंचने का अनुमान
चक्रवाती तूफान 'तौकते' के रविवार की सुबह गोवा के समुद्री तट से टकराने के कारण तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई. इससे राज्‍य में कई जगहों पर बिजली के खंभे उखड़ गए. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात तौकते 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदल गया है और वह आज (17 मई) शाम की शाम तक गुजरात (Gujarat) पहुंच सकता है.

चक्रवाती तूफान 'तौकते'

रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर एक्शन
कोरोना महामारी में मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी सामने आ रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तारियां भी हो रही हैं. इससे संबंधित खबरों पर हमारी नजर रहेगी.

रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर एक्शन

आज हो सकता है CBSE 12 वीं परीक्षा पर फैसला
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की ओर से 12 वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर कल निर्णय लिया जा सकता है. सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने सभी राज्यों के शिक्षा सचिव की बैठक बुलायी है.

डॉ रमेश पोखरियाल, केंद्रीय मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details