बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - bihar news today

बिहार में कोरोना महामारी मामले में पटना HC में आज भी सुनवाई होगी. वहीं, बक्सर से महादेव घाट से लाशों के आने का सिलसिला जारी है. इस पर खास नजर रहेगी. आज बिहार में लॉकडाउन का 11वां दिन है. आज दिनभर की 10 खबरों पर नजर रहेगी.

न्यूज टूडे
न्यूज टूडे

By

Published : May 15, 2021, 7:03 AM IST

कोरोना महामारी को लेकर पटना HC में सुनवाई
बिहार सरकार ने कोरोना को रोकने और मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत हाईकोर्ट में ब्यौरा देंगे. इस मामले में पटना हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनावई आज भी जारी रहेगी.

पटना हाईकोर्ट

लाशों के आने का सिलसिला जारी
बक्सर के चौसा में महादेव घाट पर नदी किनारे बहकर लाशें आ रही हैं. बक्सर के डीएम के निर्देश पर वहां महाजाल लगा दिया गया है, इसके बावजूद लाशों के आने का सिलसिला जारी है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

लाशों के आने का सिलसिला जारी

आज लॉकडाउन का 11वां दिन
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लॉकडाउन को 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. आज लॉकडाउन का 11वां दिन है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने को लेकर डीएम और एसएसपी-एसपी समेत तमाम अधिकारी सड़कों पर उतरेंगे. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

आज लॉकडाउन का 11वां दिन

कोरोना की रफ्तार पर नजर
बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप चरम पर है. इसको लेकर राज्य सरकार सतर्क है. हालांकि संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है. रिकवरी रेट भी बढ़ा है. लेकिन हर दिन हजारों की संख्या में नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस खबर पर भी हमारी नजर रहेगी.

कोरोना की रफ्तार पर नजर

प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
बिहार में लॉकडाउन लागू है. लेकिन दूसरे राज्यों में अटके प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और पटना एयरपोर्ट पर अन्य राज्यों से यात्री आ रहे हैं. सरकार इन्हें रोजगार देने का प्रयास कर रही है. इस पर भी हमारी नजर रहेगी.

लौटते प्रवासी

रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर एक्शन
कोरोना महामारी में मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी सामने आ रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर सेलगातार कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तारियां भी हो रही हैं. इससे संबंधित खबरों पर हमारी नजर रहेगी.

रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर एक्शन

क्लैट आवेदन की अंतिम तिथि आज
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है. इच्छुक अभ्यर्थी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CLAT की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.

क्लैट आवेदन की अंतिम तिथि आज

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों की आवेदन प्रक्रिया शुरू
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन आज से शुरू हो रहा है. इन स्कूलों में पहली कक्षा से 12वीं तक के छात्रों का एडमिशन होगा.

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों की आवेदन प्रक्रिया शुरू.

केरल के तट से आज टकरायेगा चक्रवात तौक्ताई
केरल सरकार ने भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा चक्रवाती तूफान की भविष्यवाणी के बाद आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. आज यानी 15 मई को केरल के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है.

केरल के तट से आज टकरायेगा चक्रवात तौक्ताई

आज नंदीग्राम पहुंचेंगे प. बंगाल के राज्यपाल
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में लगातार हिंसा के मद्देनजर राज्यपाल जगदीप धनखड़ कूचबिहार और असम का दौरा करने के बाद शनिवार को नंदीग्राम जाएंगे. वे नंदीग्राम में हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे.

राज्यपाल जगदीप धनखड़.

ABOUT THE AUTHOR

...view details