1. डॉक्टरों की बहाली
बिहार में कोरोना महामारी के बीच डॉक्टरों की बंपर बहाली होने वाली है. आज से बिहार के सभी सिविल सर्जन एक साथ वाक इन इंटरव्यू के आधार डॉक्टरों की नियुक्ति करेंगे. पहले चरण में एक हजार डॉक्टरों की बहाली होंगी. यह नियुक्ति तीन महीने के लिए होगी.
2. वैक्सीनेशन का दूसरा दिन
बिहार में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है. आज वैक्सीनेशन का दूसरा दिन है. इस पर नजर रहेगी.
3.आज लॉकडाउन का 6ठा दिन
बिहार में कोरोना के बढ़तेसंक्रमण के कारण 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. आज लॉकडाउन का 6ठा दिन है. आज भी सभी जिलों में डीएम, एसएसपी समेत तमाम अधिकारी नियमों का पालन करवाने के लिए सड़क पर उतरेंगे. इस पर नजर रहेगी.
4. कोरोना की रफ्तार पर नजर
बिहार में कोरोना महामारी का प्रभाव काफी बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर सरकार सतर्क है. हालांकि संक्रमितों के आंकड़े में कमी आई है. वहीं, रिकवरी रेट भी बढ़ा है. लेकिन हर दिन हजारों की संख्या में नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस खबर पर नजर रहेगी.
5. प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लागू है. लेकिन दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और पटना एयरपोर्ट पर अन्य राज्यों से यात्री आ रहे हैं. इस पर भी हमारी नजर रहेगी.
प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी 6. रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर एक्शन
कोरोना महामारी के कारण मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी सामने आ रही है. कालाबाजारी कर कुछ लोग अपनी जेबें भरने में लगे हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं. इससे संबंधित खबरों पर हमारी नजर रहेगी.
ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर एक्शन 7. बिहार का मौसम
बिहार के उत्तर और पूर्वी भाग में आज तेज आंधी और भारी बारिश के आसार हैं. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं, राज्य के कुछ हिस्सों में रूक-रूक कर होने वाली बारिश के कारण औसत तापमान में कमी की संभावना है.
8. असम में CM लेंगे शपथ
असम के अगले मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत बिस्वा सरमा अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे. शपथग्रहण समारोहआज दोपहर 12 बजे होगा.
9. पश्चिम बंगाल में 43 विधायक लेंगेमंत्री पदकी शपथ
पश्चिम बंगाल में आज तृणमूल कांग्रेस के 43 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनी हैं.
ममता बनर्जी , मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल