बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर

देश भर के साथ बिहार में 18 से 44 साल वालों के लिए आज, यानि एक मई से कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया है. लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण इस अभियान के तहत बिहार में आज से इस आयु वर्ग के लोगों को टीका नहीं लग पाएगा.

news today
news today

By

Published : May 1, 2021, 7:01 AM IST

आज से नहीं लग पाएगा 18-44 साल वालों को टीका
देशभर के साथ बिहार में 18 से 44 साल वालों के लिए आज यानि एक मई से कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया है. लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण आज बिहार में 18 से 44 साल वालों को टीका नहीं लग पाएगा.

news today

कोरोना महामारी को लेकर पटना HC सख्त
बिहार में जिस रफ्तार से कोरोना महामारी बढ़ रही है, उस पर पटना हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. जस्टिस सी. एस. सिंह की खंडपीठ ने जनहित याचिकाओं को गंभीरता से लेते हुए फिलहाल प्रतिदिन सुनवाई करने का निर्णय लिया है. इस मामले पर आज भी सुनवाई जारी रहेगी.

news today

आज से बंद हो जाएंगे बालू घाट
आज यानी शनिवार से सारण, पटना और आरा-भोजपुर के बालू घाट बंद हो जाएंगे. इन घाटों को चलाने के लिए अधिकृत कंपनी ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने माफिया राज से सुरक्षा की गुहार प्रशासन से लगाई थी. लेकिन सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गयी.

news today

युद्धस्तर पर जारी है टीकाकरण
बिहार सहित देश भर में कोविड-19 का टीकाकरण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. फिलहाल 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. सरकार ने एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने की घोषणा की है. इसके लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन जारी है.

news today

प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
विभिन्न प्रदेशों से प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और पटना एयरपोर्ट पर यात्री आ रहे हैं. हालांकि कई जगहों पर इनकी सही से चेकिंग नहीं हो रही है. आज भी सैकड़ों की संख्या में प्रवासी लौटने वाले हैं. इस पर भी हमारी नजर रहेगी.

news today

शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान
बिहार में शराब की तस्करी तेज हो गई है. जिसे देखते हुए राज्य में उत्पाद विभाग ने विशेष अभियान चला रखा है. इसी के तहत बिहार के कई जिलों में आज भी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

news today

बिहार का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में तीन मई तक मौसम बदलता रहेगा. तीन मई तक प्रदेश कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश के आसार हैं. एक मई के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

news today

लखनऊ और वाराणसी से प्रयागराज आएगी वैक्सीन
18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को कोविड-19 का टीका शनिवार से लगाया जाएगा. पहले राउंड में टीकाकरण के लिए वैक्सीन लखनऊ और वाराणसी से प्रयागराज आएगी.

news today

1 मई को ‘श्रमिक दिवस’
हर साल 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये दिवस श्रमिकों की उपलब्धियों का जश्न मनाने और श्रमिकों के शोषण के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. ये दिन दुनिया भर में मनाया जाता है और इसे अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस, मजदूर दिवस और मई दिवस जैसे नामों से भी जाना जाता है.

news today

आईपीएल 2021: मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स
1 मई को 07:30 बजे: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच दिल्ली में खेला जाएगा. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) के 14वें संस्करण का आगाज 9 अप्रैल से हो चुका है.

news today

ABOUT THE AUTHOR

...view details