आज से नहीं लग पाएगा 18-44 साल वालों को टीका
देशभर के साथ बिहार में 18 से 44 साल वालों के लिए आज यानि एक मई से कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया है. लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण आज बिहार में 18 से 44 साल वालों को टीका नहीं लग पाएगा.
कोरोना महामारी को लेकर पटना HC सख्त
बिहार में जिस रफ्तार से कोरोना महामारी बढ़ रही है, उस पर पटना हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. जस्टिस सी. एस. सिंह की खंडपीठ ने जनहित याचिकाओं को गंभीरता से लेते हुए फिलहाल प्रतिदिन सुनवाई करने का निर्णय लिया है. इस मामले पर आज भी सुनवाई जारी रहेगी.
आज से बंद हो जाएंगे बालू घाट
आज यानी शनिवार से सारण, पटना और आरा-भोजपुर के बालू घाट बंद हो जाएंगे. इन घाटों को चलाने के लिए अधिकृत कंपनी ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने माफिया राज से सुरक्षा की गुहार प्रशासन से लगाई थी. लेकिन सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गयी.
युद्धस्तर पर जारी है टीकाकरण
बिहार सहित देश भर में कोविड-19 का टीकाकरण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. फिलहाल 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. सरकार ने एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने की घोषणा की है. इसके लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन जारी है.
प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
विभिन्न प्रदेशों से प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और पटना एयरपोर्ट पर यात्री आ रहे हैं. हालांकि कई जगहों पर इनकी सही से चेकिंग नहीं हो रही है. आज भी सैकड़ों की संख्या में प्रवासी लौटने वाले हैं. इस पर भी हमारी नजर रहेगी.