कोरोना से हाहाकार, वैक्सीनेशन भी जारी
बिहार में कोरोना का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश भर में वैक्सीनेशन भी जारी है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
आज नहीं होगी BPSC ऑडिटर की परीक्षा
महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने ऑडिटर प्रीलिम्स एग्जाम 2020 को स्थगित कर दिया है. राज्य के विभिन्न केंद्रों पर बीपीएससी ऑडिटर प्रारंभिक लिखित परीक्षा 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जानी थी. एग्जाम कैंसिल का नोटिफिकेशन बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं.
सेना में भर्ती के लिए आयोजित रैली स्थगित
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय सेना में भर्ती के लिए 25 अप्रैल को मुजफ्फरपुर में आयोजित रैली स्थगित कर दी गई है. इसके साथ ही सेना भर्ती कार्यालय ने अभ्यर्थियों को रिक्रूटमेंट रैली एंट्रेंस पास करने का निर्देश दिया है. यह रैली 25 अप्रैल को सेना भर्ती कार्यालय चक्कर मैदान में आयोजित की गई थी.
रद्द हुई पंचायत अंकेक्षक की पीटी परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 25 अप्रैल को होने वाली पंचायत अंकेक्षक की प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दी गई है. चार जिलाें में पंचायत अंकेक्षक की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित होनी थी. परीक्षा के लिए पटना, गया, मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर में केंद्र बनाये गये थे। लगभग 30 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा का फॉर्म भरा था.
कोटा से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये तथा अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में एलटीटी से छपरा के बीच एक तरफा मात्र एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल को चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 01233 एलटीटी से छपरा 25 अप्रैल को एलटीटी स्टेशन से दोपहर 2.30 बजे प्रारम्भ होकर अगले दिन रतलाम मध्यरात्रि 02.10 बजे, कोटा प्रात: 07.30 बजे, सवाई माधोपुर स्टेशन 09.10 बजे औऱ बयाना से 11.30 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन दोपहर 12.50 बजे छपरा पहुँचेगी.