आज से दिल्ली-दरभंगा के बीच चलेगी ग्रीष्मकाली स्पेशल ट्रेन
04484 दिल्ली - दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी आज दिल्ली से रात 11.00 बजे चलेगी और अगले दिन रात 11.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. ये ट्रेन वाया मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी होते हुए दरभंगा पहुंचेगी.
पंचायत चुनाव पर पटना HC आज सुना सकता है फैसला
पंचायत चुनाव को लेकर बिहार और केंद्रीय निर्वाचन आयोग के बीच ईवीएम और बैलेट पेपर का विवाद हाईकोर्ट में अटका हुआ है. इसे लेकर पटना उच्च न्यायालय अपना फैसला सुना सकता है.
नाइट कर्फ्यू लागू, सख्ती बढ़ी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य भर में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. वहीं, सरकार द्वारा जारी नए गाइडलाइन के बाद सख्तियों को भी बढ़ा दिया जाएगा.
गया में आज हिट वेव का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज गया जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच सकता है. गर्म पछुआ हवा के साथ लू भी चल सकती है.
आज भी सिविल कोर्ट मुजफ्फरपुर रहेगा बंद
23 न्यायिक अधिकारियों व कर्मियों के कोरोना से संक्रमित होने के कारण मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट आज भी बंद रहेगा. इस संबंध में शनिवार को प्रभारी जिला व सत्र न्यायाधीश राकेश मालवीय ने सूचना जारी की है.