बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - bihar today news

कोरोना को लेकर बिहार सरकार सजग है. इसको लेकर सरकार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, कई दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद से अधिकारी अलर्ट हैं. वहीं, लोजपा के एक मात्र एमएलए राज कुमार सिंह ने जदयू का दामन थाम लिया है. इससे बिहार की सियासत तेज होगी. आज दिनभर इसी तरह की 10 बड़ी खबरों पर खास नजर रहेगी.

etv bharat bihar news today
etv bharat bihar news today

By

Published : Apr 7, 2021, 7:21 AM IST

1. CM नीतीश की बैठक के बाद अधिकारी अलर्ट
कोरोना को लेकर राज्य सरकार सजग हो गयी है. सीएम नीतीश की बैठक के बाद पूरे सूबे में अधिकारी अलर्ट हो गए हैं. मास्क चेकिंग से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

CM नीतीश की बैठक के बाद अधिकारी अलर्ट

2. बिहार की सियासत
लोजपा के एक मात्र एमएलए राज कुमार सिंह ने जदयू का दामन थाम लिया है. ऐसे में प्रदेश की राजनीति निश्चित रूप से नई करवट लेगी. आज दिनभर इसको लेकर क्या कुछ होता है इस पर हमारी नजर रहेगी.

बिहार की सियासत

3. मधुबनी कांड को लेकर सियासत
मधुबनी में हुए सामूहिक हत्याकांड को लेकर एक तरफ पुलिस की कार्रवाई हो रही है. लगातार आरोपियों के घर कुर्की जब्ती और इश्तेहार चिपकाया जा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर राजनीति भी अपने चरम पर है. ऐसे में आज इस मामले में क्या कुछ होता है, इस पर हमारी नजर रहेगी.

मधुबनी कांड को लेकर सियासत

4. जाप का संवाददाता सम्मेलन
मधुबनी में हुए सामूहिक हत्याकांड और नवादा में हुए शराब कांड की घटना पर जन अधिकार पार्टी (लो) के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित किया गया है. जाप कार्यालय मंदिरी पटना में दोपहर 2 बजे यह संवाददाता सम्मेलन होगा.

पप्पू यादव, जाप संरक्षक

5. AISF की प्रेस वार्ता
मौजूदा हालात में AISF की भावी आंदोलनात्मक कार्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी को लेकर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. दोपहर 1 बजे अदालतगंज में प्रेस वार्ता होगी.

AISF

6. टीकाकरण युद्धस्तर पर जारी
बिहार सहित देशभर में कोविड-19 का टीकाकरण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

कोरोना टीकाकरण

7. आज तक ही स्क्रूटनी
इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड ने स्क्रूटनी की तारीख भी जारी कर दी है. जो स्टूडेंट्स 1 या अधिक विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वो स्क्रूटनी के लिए आज तक आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी के आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

8. पीएम आज करेंगे ‘परीक्षा पर चर्चा’
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम सात बजे छात्रों के साथ वार्षिक संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ करेंगे. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस साल यह कार्यक्रम ऑनलाइन किया जाएगा. नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के साथ यह चर्चा उनकी परीक्षाएं शुरू होने से पहले हो रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी

9. स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू
अब सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से गोरखपुर, पटना, दरभंगा और पुणे से दानापुर के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों में सफर से पहले रिजर्वेशन कराना होगा. पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन संख्या 01093 और 01401 के लिए बुकिंग आज से और 01097 के लिए 8 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट पर कर सकते हैं.

स्पेशल ट्रेन

10. एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख
नीट पीजी 2021 परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक अब स्टूडेंट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म में आज दोपहर 3 बजे तक करेक्शन कर सकते हैं. करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाना होगा.

नीट पीजी परीक्षा 2021

ABOUT THE AUTHOR

...view details