आज से 45 से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण
आज से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे खुद टीका लेकर योजना की शुभारंभ करेंगे. यदि आप भी कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो एडवांस बुकिंग cowin.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं. इसके अलावा 3 बजे के बाद अपने घर से पास मौजूद टीकाकरण केंद्र पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.
जमीन की रजिस्ट्री के साथ ही हो जाएगा म्यूटेशन
रजिस्ट्री के साथ जमीन के म्यूटेशन एक अप्रैल 2021 यानी आज से लागू भी हो रहा है. नई व्यवस्था के तहत रजिस्ट्री ऑफिस से दस्तावेज की कापी अपने आप अंचल के राजस्व कर्मी की पहुंच में आ जाएगी. जमीन के साथ नक्शा और चौहद्दी की भी रजिस्ट्री होगी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आइटी शाखा, एनआइसी पटना एवं निबंधन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.
मगध महिला कॉलेज में कैबिनेट चुनाव
मगध महिला कॉलेज में 1 अप्रैल को कैबिनेट के चुनाव के लिए मतदान होगा. 15 पदों के लिए कुल 2, 261 छात्राएं ऑनलाइन वोटिंग करेंगी.
आज से पड़ेगी महंगाई की चौतरफा मार!
1 अप्रैल से आपकी जिंदगी में महंगाई का तड़का लगने वाला है. दूध, बिजली और सफर सबकुछ महंगा हो जाएगा. आज से कार, बाइक खरीदना होगा महंगा. AC की ठंडी हवा भी महंगी, फ्रीज, TV भी महंगा, हवाई सफर भी होगा महंगा.
12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्क्रूटनी या कॉपी रीचेकिंग
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड BSEB ने 26 मार्च, 2021 को 12वीं क्लास की तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित कर दिए थे. जो स्टूडेंट्स 1 या अधिक विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी के लिए आज से आवेदन कर सकते हैं. 7 अप्रैल तक ही स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी के आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करें.