बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

आज नीतीश कैबिनेट की बैठक होगी. इसके अलावे पटना समेत कई शहरों में सीसीटीवी लगाने का आदेश दिया गया है. आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर खास नजर रहेगी.

न्यूज टूडे
न्यूज टूडे

By

Published : Mar 31, 2021, 7:03 AM IST

आज नीतीश कैबिनेट की बैठक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. इस कैबिनेट बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगेगी.

नीतीश कैबिनेट की बैठक

मंत्री नितिन नवीन की मां का अंतिम संस्कार
लंबी बीमारी के बाद मंत्री नितिन नवीन की मां का सोमवार देर रात निधन हो गया. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर पटना के बंदर बाजार स्थित नितिन नवीन के आवास पर लाया गया. आज दीघा के जनार्दन घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस मौक पर सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.

श्रद्धंजलि

आज से जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू
रेलयात्रा यातायात तेजी से सामान्य होने की ओर बढ़ रहा है. रेलवे कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है. इस कड़ी में आज पटना-वाराणसी-पटना जनशातब्दी एक्सप्रेस का परिचालन एक बार फिर शुरू हो जाएगा.

जनशताब्दी

सीसीटीवी लगाने का आदेश
लगातार बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पटना में तीसरी आंख यानी सीसीटीवी (CCTV) का भी हर जगह सहारा लिया जाएगा. वहीं, प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने आईजी, डीएम, एसएसपी, सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी के साथ समीक्षा बैठक की और निर्देश दिया है कि हर हाल में 31 मार्च तक सभी लक्षित संस्थानों और जगहों पर सीसीटीवी लगाना होगा.

सीसीटीवी कैमरा

आज ट्रेजरी जमा करने का अंतिम दिन
बिहारवित्त विभाग ने ट्रेजरी में जमा होने वाले बिल की समय-सीमा 20 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी है. राज्य के सभी कार्यालयों से आज तक खर्चों से संबंधित ब्यौरों की रसीद जमा करने को कहा गया है.

बिहार शासन

मौसम रहेगा शुष्क
बिहार में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग

स्वास्थ्य विभाग की रहेगी विशेष नजरदारी
कोरोना का दूसरा फेज बिहार समेत पूरे भारत में कहर जारी है. बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस ओर आज भी स्वास्थ्य विभाग की विशेष निगरानी रहेगी. आज कोरोना वैक्सीनेशन पटना समेत सभी जिलों में अभियान चलाया जाएगा.

कोरोना विशेष पर निगरानी

बिहार बोर्ड को भेजे जा रहे 10 वीं के प्रैक्टिकल के नंबर
बिहार बोर्ड ने सभी जिलों से प्रैक्टिकल के मार्क्स भी भेजने के निर्देश दिए हैं. माना जा रहा है कि 31 मार्च 2021 तक सभी जिलों से प्रैक्टिकल के नंबर बोर्ड को भेज दिए जाएंगे. संभावना जताई जा रही थी कि बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 के नतीजे 5 अप्रैल तक जारी कर सकता है.

बिहार बोर्ड

आज बैंक में ग्राहकों से जुड़े कामकाज नहीं होंगे
31 मार्च को बैंक में छुट्टी तो नहीं रहेगी, लेकिन आमजन के कामकाज नहीं होंगे. फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन होने के चलते ग्राहकों से जुड़े कामकाज नहीं हो पाएंगे. ऐसे में आपको अपने बैंकों से जुड़े कामों को छुट्टियों के हिसाब से ही मैनेज करना होगा.

बैंक

आज एनसीपी चीफ शरद पवार की सर्जरी
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि शरद पवार के पेट में अचानक तेज दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल कराया गया. आज उनकी एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी. इसलिए उनके सभी कार्यक्रम अगले नोटिस तक रद्द कर दिए गए हैं.

शरद पवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details