बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - बिहार की खास खबर

आज विधानसभा और विधानसभा परिषद हंगामेदार होने के आसार हैं. साथ ही आज नीतीश कैबिनेट की बैठक होगी. वहीं बिहार समेत पूरे भारत में बैंक हड़ताल जारी रहेगा. पढ़े 10 बड़ी खबरें जिनपर रहेगी खास नजर...

न्यूज टूडे
न्यूज टूडे

By

Published : Mar 16, 2021, 7:01 AM IST

विधानसभा की कार्यवाही
बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही होगी. जहां बजटीय चर्चा होगी और सरकार सदन में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देगी. वहीं, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा होने के आसार हैं.

बिहार विधान सभा

सदन हंगामेदार रहने के आसार
12 बजे से विधान परिषद की कार्यवाही होगी. विपक्ष लगातार शराबबंदी सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार का घेराव करेगी. आज भी सदन के हंगामेदार रहने के आसार हैं.

बिहार विधान परिषद

आज नीतीश कैबिनेट की बैठक
आज शाम साढ़े 6 बजे नीतीश कैबिनेट की बैठक होगी. जिसमें कई योजनाओं पर चर्चा होगी और कई योजनाओं पर मुहर लग सकती है.

नीतीश कैबिनेट की बैठक

आज भी बैंक हड़ताल
देश में हो रहे निजीकरण के खिलाफ आज भी बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. 16 मार्च तक हो रहे हड़ताल के दौरान बैंक के साथ एटीएम भी बंद रखने का फैसला किया गया है. हड़ताल के अंतिम दिन बैंक कर्मी सड़कों पर उतरेंगे.

बैंक हड़ताल

सरकारी विद्यालयों में नामांकन अभियान
बिहार के 80 हजार सरकारी विद्यालयों में नए सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. शिक्षा विभाग की तरफ से एक अलग नामांकन अभियान चलाया जा रहा है. आज भी ये अभियान जारी रहेगा.

सरकारी विद्यालयों में नामांकन

शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी
होली को लेकर बिहार में शराब की तस्करी तेज हो गई है. राज्य में उत्पाद विभाग ने भी विशेष अभियान चला रखा है. इसी के तहत बिहार के कई जिलों में आज भी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

शराबबंदी के खिलाफ छापेमारी

आज पटना पहुंचेंगे स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज
श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी के पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज 16 मार्च को दोपहर डेढ़ बजे पटना पहुंचेंगे. 17 मार्च को वे राजधानी में धर्मसभा को संबोधित करेंगे और 18 मार्च को पटना कोटा स्पेशल ट्रेन से मथुरा के लिए प्रस्थान करेंगे. श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी की ओर से पत्र भेजकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्वामी निश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज के पटना प्रवास की यह सूचना दी गई है.

स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज

अगले 24 घंटे में आंधी, बारिश की संभावना
बिहार के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

बिहार मौसम

आज पूरे देश में होगा जेइइ मेन की परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित जेइइ मेन की परीक्षा 16 मार्च से शुरू हो रही है. देशभर के इंजिनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की तैयारी कर रहे परिक्षार्थियों के लिए पहले सेशन की ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी भी एनटीए ने कर ली है और इसे लेकर गाइडलाइन्स जारी किया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिये हैं.

जेइइ मेन की परीक्षा

आज भारत और इग्लैंड के बीच टी-20 का तीसरा मैच
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैड को सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनैशनल मैच में रविवार को 7 विकेट से हरा दिया. अहमदाबाद के नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया. आज टी-20 का तीसरा मैच खेला जाएगा.

टी-20 मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details