बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - bihar top news

मुंगेर में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत पर CBI जांच कराने हेतु दायर याचिका की सुनवाई पटना हाईकोर्ट में 10 मार्च से रोजाना होगी. न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद की एकलपीठ ने अमरनाथ पोद्दार की आपराधिक रिट याचिका को सुनते वक्त निर्देश दिया है.

news today
news today

By

Published : Mar 10, 2021, 7:01 AM IST

CBI जांच के लिए आज से HC रोज करेगा सुनवाई
बिहार के मुंगेर जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत पर CBI जांच कराने हेतु दायर याचिका की सुनवाई पटना हाईकोर्ट में 10 मार्च से रोजाना होगी. न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद की एकलपीठ ने अमरनाथ पोद्दार की आपराधिक रिट याचिका को सुनते वक्त निर्देश दिया है.

पटना हाईकोर्ट

आज बिहार विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही
आज 11 बजे से बिहार विधानसभा और 12 बजे से विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होगी. जानकारी के अनुसार 16 मार्च तक बजट पर चर्चा और मतदान होगा.

बिहार विधानसभा

निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन
महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल सेवा समिति किशनगंज के द्वारा महाकाल धाम जयंती ग्राम अलीपुरद्वार में एक भव्य निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा. 10 मार्च से लेकर 12 मार्च तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन

सैयद शाहनवाज हुसैन करेंगे बैठक
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों के साथ शाम पांच बजे बैठक करेंगे. किस प्रकार से राज्य में उद्योग लगाया जाए इसको लेकर चर्चा होने की संभावना है.

सैयद शाहनवाज हुसैन, मंत्री

दरभंगा से अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू
दरभंगा से अहमदाबाद के लिए बंद हवाई सेवा एक बार फिर से शुरू की जा रही है. वहीं मुम्बई के लिये एक और उड़ान प्रारंभ हो रहा है. 10 मार्च से दोनों रूटों पर यह सेवा प्रारंभ हो रही है.

हवाई सेवा शुरु

प्रवेशोत्सव और विशेष नामांकन अभियान
बिहार के 80 हजार प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेशोत्सव एवं विशेष नामांकन अभियान का आगाज हो गया. इसके तहत 20 मार्च तक 80 हजार स्‍कूलों में सभी का दाखिला किया जाना है. लक्ष्‍य यह है कि अप्रैल से सभी बच्‍चे स्‍कूल में रहें. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

प्रवेशोत्सव और विशेष नामांकन अभियान

बिहार में टीकाकरण युद्धस्तर पर जारी
देश सहित बिहार में कोविड-19 का टीकाकरण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. 60 वर्ष या उससे अधिक या 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के वैसे पुरूष-महिला जो co-morbidities से ग्रसित हैं. उनका टीकाकरण किया जा रहा है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

बिहार में टीकाकरण

खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस
कांग्रेस हरियाणा विधानसभा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ कल अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है. उनका समर्थन करने वाले विधायक और निर्दलीय उम्मीदवार भी पीछे हट गए हैं.

खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक
बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज यानी 10 मार्च को सुबह 9:30 बजे होगी. तकरीबन एक साल बाद यह बैठक होने जा रही है. इस बैठक में पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होने की बात कही जा रही है. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

नरेंद्र मोदी, पीएम

आज हो सकता है सीएम के नाम का ऐलान
मंगलवार को राज्यपाल बेबीरानी मौर्य से मुलकात के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता है.

आज हो सकता है सीएम के नाम का ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details