बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - Budget Session of Legislative Council

आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र का 10वां दिन है. विपक्ष कृषि कानून और कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है. आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी पश्चिम बंगाल, असम और केरल में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. सांसद महबूब अली कैसर को पश्चिम बंगाल का चुनाव प्रभारी मनोनीत किया गया है. पढ़ें पूरी खबरें...

News of Bihar
News of Bihar

By

Published : Mar 4, 2021, 7:01 AM IST

बजट सत्र: विधानसभा की कार्यवाही का आज 10वां दिन
आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र का 10वां दिन है. विपक्ष कृषि कानून और कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है. आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं. कार्यवाही दिन में 11 बजे से शुरू होगी.

विधानसभा की कार्यवाही

विधान परिषद के बजट सत्र का आज 10वां दिन
विधान परिषद के बजट सत्र का आज 10वां दिन है. विधान परिषद में कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार से सवाल पूछ रहा है. विधान परिषद के 10वें दिन की कार्यवाही भी दिन के 12 बजे से शुरू होगा.

विधान परिषद के बजट सत्र

लोजपा तीन राज्यों में लड़ेगी विधानसभा चुनाव
लोक जनशक्ति पार्टी पश्चिम बंगाल, असम और केरल में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. सांसद महबूब अली कैसर को पश्चिम बंगाल का चुनाव प्रभारी मनोनीत किया गया है. तो वहीं आसिम खान को केरल का और करम श्याम को असम का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. हालांकि इस पर नजर बनी रहेगी कि इन राज्यों में लोजपा अकेले चुनाव लड़ेगी या किसी गठबंधन के साथ जाएगी.

लोजपा तीन राज्यों में लड़ेगी विधानसभा चुनाव

कृषि कानून और शिक्षा सुधार को लेकर अभियान चलाएगी RLSP
उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी किसान चौपाल के बाद फिर से कृषि कानून और शिक्षा सुधार को लेकर बिहार में अभियान चलाएगी. पार्टी इसको लेकर रणनीति बना रही है. इस खबर पर नजर बनी रहेगी.

उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी किसान चौपाल

बिजली दरों में हो सकती है बढ़ोतरी
विद्युत विनिमय आयोग के साथ लगातार बैठक होने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी बिजली दर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, कोरोना लॉकडाउन के समय बिजली विभाग को काफी नुकसान हुआ है, ऐसे में इस बार बिजली विभाग नुकसान को पूरा करने के लिए दर बढ़ाने का प्रयास कर रही है.

बिजली दरों में हो सकती है बढ़ोतरी

मध्यमा की परीक्षा का आज दूसरा दिन
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना द्वारा आयोजित मध्यमा परीक्षा का आज दूसरा दिन है. 3 मार्च से शुरू हुई ये परीक्षा 6 मार्च तक दोनों पालियों में ली जाएगी.

मध्यमा की परीक्षा का आज दूसरा दिन

आज डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमीशन ने बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in से जाकर आज एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस वैकेंसी के तहत बिहार पुलिस में कुल 2446 सब इंस्पेक्टर की नियुक्ति की जाएगी.

आज डाउनलोड करे एडमिट कार्ड

मौसम के शुष्क रहने का अनुमान
बिहार में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. वहीं, दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं देखा जाएगा.

मौसम के शुष्क रहने का अनुमान

आज बांग्लादेश की यात्रा पर जाएंगे एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज बांग्लादेश की यात्रा पर जाएंगे. जहां वे द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को दी. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, विदेश मंत्री जयशंकर बांग्लादेश के अपने समकक्ष डा. ए के अब्दुल मोमीन के निमंत्रण पर 4 मार्च को राजकीय यात्रा पर बांग्लादेश जा रहे हैं.

आज बांग्लादेश की यात्रा पर जायेंगे एस जयशंकर

भारत-इंग्लैंड के बीच आज से चौथा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट आज से खेला जाएगा. ये टेस्ट गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है.

भारत-इंग्लैंड के बीच आज से चौथा टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details