बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - RECENT NEWS OF BIHAR

आज बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का 9वां दिन है. विपक्ष कृषि कानून और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर है. आज भी विधानसभा सत्र में हंगामे के आसार हैं.

पटना
पटना

By

Published : Mar 3, 2021, 7:01 AM IST

विधानमंडल की कार्यवाही का आज 9वां दिन
आज बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का 9वां दिन है. विपक्ष कृषि कानून और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर है. आज भी विधानसभा सत्र में हंगामें के आसार हैं.

विधानमंडल की कार्यवाही.
आज भाकपा माले करेगा प्रदेश भर में आंदोलन3 मार्च यानी आज भाकपा माले प्रदेश भर में 19 लाख रोजगार की मांग को लेकर और छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालेगा. माले सभी जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करेगा.
माले का प्रदर्शन

अखिल भारतीय खेत ग्रामीण एवं मजदूर सभा आज करेगा विधानसभा का घेराव
मजदूरों और गरीबों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा आज विधानसभा घेराव करेगा. कृषि कानून का विरोध किया जा रहा है.

अखिल भारतीय खेत ग्रामीण एवं मजदूर सभा का प्रदर्शन.

RLSP का स्थापाना दिवस आज
रालोसपा का आज स्थापना दिवस है. 4 जनवरी 2013 को तत्कालीन राज्यसभा सांसद और जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद ठीक दो महीने बाद 3 मार्च 2013 पार्टी का गठन किया था.

रालोसपा का स्थापना दिवस

आज से मध्यमा की परीक्षा शुरू
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना द्वारा आयोजित मध्यमा परीक्षा दिनांक 3 मार्च यानी आज से शुरू होगी. पारीक्षा 6 मार्च तक दो पालियों में ली जाएगी.

मध्यमा परीक्षा

बिहार के IAS बंगाल चुनाव में बनेंगे ऑब्जर्वर, आज होगी वर्चुअल बैठक
आज होने वाली इस बैठक को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने आईएएस अधिकारियों के विभागों को चिट्‌ठी भेज दी है. इनमें स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग के 3-3 अधिकारी भी शामिल हैं.

बिहार के आईएएस ऑब्जर्वर नियुक्त

आज से बढ़ेगा ऑटो, ई रिक्शा का किराया
राजधानी में 3 मार्च से ऑटो और ई रिक्शा का किराया बढ़ जाएगा. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन ने राजधानी के 16 मार्गों पर ऑटो किराया दो-तीन रुपए बढ़ाने का निर्णय लिया है.

बढ़ेगा किराया

मौसम शुष्क रहेगा
बिहार में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. वहीं, दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं देखा जाएगा.

बढ़ेगी गर्मी

यूजीसी नेट की परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि आज
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षा यूजीसी नेट परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की फीस जमा करने की तारीख आज तक है. अगर किसी इच्छुक उम्मीदवार ने अभी तक आवेदन शुल्क जमा नहीं किया है तो वह ugcnet.nta.nic.in पर जाकर शुल्क जमा कर सकते हैं.

यूजीसी नेट के शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि

आज मनाया जाएगा विश्व वन्यजीव दिवस
3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस विश्व स्तर पर मनाया जाएगा और सतत विकास लक्ष्य 12 के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है, जो पानी के बिना जीवन है, जो समुद्री प्रजातियों पर ध्यान केंद्रित करता है. हमारे रोजमर्रा के जीवन के लिए समुद्री वन्यजीवों की समस्याओं, महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डालता है.

विश्व वन्यजीव दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details