बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - बिहार की अबतक की बड़ी खबर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 11 बजे मिथिलेश स्टेडियम में बिहार सैन्य पुलिस-5 के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद यहां से विधानमंडल सत्र में भाग लेने रवाना हो जाएंगे.

ETV BHARAT BIHAR NEWS TODAY
ETV BHARAT BIHAR NEWS TODAY

By

Published : Feb 26, 2021, 7:24 AM IST

बिहार पुलिस के कार्यक्रम में शामिल होंगे CM नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 11 बजे मिथिलेश स्टेडियम में बिहार सैन्य पुलिस-5 के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद यहां से विधानमंडल सत्र में भाग लेने रवाना हो जाएंगे.

बिहार पुलिस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम

लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सुनवाई
बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की जेल मैनुअल उल्लंघन के बिंदु पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे संबंधित याचिका झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है. आज मामले पर सुनवाई होनी है.

जमानत याचिका पर सुनवाई

आज कैट का भारत बंद
कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने आगामी आज भारत बंद का आह्वान किया है. राजधानी पटना में कैट अध्यक्ष कमल नोपानी ने कहा कि हमने जीएसटी के खिलाफ भारत बंद करने का फैसला लिया है.

भारत बंद का आह्वान

सत्र का छठा दिन, हंगामे के आसार
बिहार विधानसभा सत्र के छठे दिन सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. आज भी हंगामे के आसार दिख रहे हैं. बुधवार और गुरुवार को अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष ने सदन के बाहर और अंदर हंगामा किया.

बजट सत्र का 6वां दिन

विधान परिषद की कार्यवाही
बिहार विधान परिषद की कार्यवाही 12 बजे से शुरू होगी. गुरुवार को हुए हंगामे के बाद माना जा रहा है कि आज भी विपक्ष हंगामा करेगा.

देखें वीडियो

आज भाजपा दफ्तर में संत शिरोमण रविदास जयंती का आयोजन
दोपहर 1 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई जाएगी. कार्यक्रम में प्रमुख रूप भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं संसद सुशील कुमार मोदी, बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव मौजूद रहेंगे.

संत शिरोमण रविदास जंयती

आज से नौंवीं की वार्षिक परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा के बाद शिक्षा विभाग अब नौंवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा कराने में जुट गया है. 26 फरवरी से नौंवीं की वार्षिक परीक्षा बिहार बोर्ड की देखरेख में होगी. परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा डेटशीट जारी किया चुका है.

नौवीं की परीक्षा शुरू

वेणुवन विहार में आज से 12वें माघ पूजा का आयोजन
26 फरवरी यानी आज से वेणुवन विहार में 12वें माघ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वेणुवन विहार के मेन गेट के आगे तोरण द्वार बनाया गया है.

माघ मेला

आज पटना में प्रदर्शन करेगा रसोईया संघ
बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ एक्टू के बैनर तले रसोईयों द्वारा आज अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेगा. वे बिहार विधान सभा के समक्ष अपना प्रदर्शन करेंगे.

रसोईयों का विरोध प्रदर्शन

आज पटना के इको पार्क में पुलिस सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन
26 फरवरी यानी आज ईको पार्क में पुलिस विभाग द्वारा बैंड शो का आयोजन किया गया है. इसमें भी पुलिस के पाइप और ब्रास बैंड धुन बजाएंगे.

पुलिस सप्ताह

ABOUT THE AUTHOR

...view details