बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - bihar big news

बजट के चौथे दिन भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार हैं. बीते तीन दिनों से सत्र के दौरान पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि, कृषि बिल और महंगाई को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 24, 2021, 7:08 AM IST

विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे
बजट सत्र के चौथा दिन भी सदन के हंगामेदार रहने के आसार हैं. बीत तीन दिनों से सत्र के दौरान पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि, कृषि बिल और महंगाई को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की है.

सदन का चौथा दिन

विधान परिषद की कार्यवाही 12 बजे
विधान परिषद की कार्यवाही आज 12 बजे से शुरू होगी. सरकार के खिलाफ पहले दिन से विपक्ष हमलावर रुख अख्तियार किए हुए है. आज विधान परिषद में गहमा गहमी देखने को मिल सकता है.

बिहार विधान परिषद

फिर से जम्मू के लिए शुरू होगी अर्चना एक्सप्रेस
पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 24 फरवरी से दोबारा पटरी पर दौड़ेगी. वहीं, जम्मूतवी जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल बीते मंगलवार को हावड़ा से रवाना होगी. जो वाया पटना होकर जम्मू के कटरा तक जाएगी.

अर्चना एक्सप्रेस शुरू

आज खत्‍म होगी मैट्रिक की परीक्षा
24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा होगी. उसके बाद 26 फरवरी से 4 मार्च तक नौवीं की परीक्षा होगी. समस्‍या यह है कि जिले के अधिकांश प्रधानाध्यापक मैट्रिक की परीक्षा में केंद्राधीक्षक बनाए गए हैं, जबकि अधिकांश शिक्षक भी वीक्षक की भूमिका में लगाए गए हैं.

मैट्रिक परीक्षा

आज सोशल मीडिया की दी जाएगी ट्रेनिंग
आज जेडीयू के वरिष्ठ विधायक नव निर्वाचित विधायकों को ट्रेनिंग देंगे. दरअसल ये जेडीयू विधायक दल की बैठक में ही तय हुआ था कि पुराने विधायक अपने अनुभवों के बारे में बताएंगे.

सोशल मीडिया ट्रेनिंग

सूबे के भी कई हिस्सों में बारिश की आशंका
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों, झारखंड, ओड़ीशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ बारिश देखने को मिल सकती है.

सूबे में बारिश की आशंका

आज से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट शुरू
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला डे-नाइट टेस्ट के रूप में पिंक बॉल से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आज से खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. फिलहाल चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है.

बिहार में 2380 फायरमैन भर्ती के लिए अधिसूचना जारी
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) (सीएसबीसी), पटना ने बिहार अग्निशमन सेवा में कॉन्सटेबल रैंक पर ‘अग्निक’ पद की 2380 रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू हो रही है.

आवेदन शुरू

आज पटना में ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश बिहार की अहम मीटिंग
ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश बिहार आज एक अहम बैठक आयोजित करने जा रहा है. जिसमें बिहार के कुरैशी समाज के कारोबारी भाग ले रहे हैं.

ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश की मीटिंग आज

आज रालोसपा करेगी महाकिसान चौपाल का आयोजन, उपेन्द्र कुशवाहा होंगे शामिल
कृषि कानून के विरोध में लगातार राष्ट्रीय लोक समता पार्टी पूरे बिहार में किसानों के बीच जाकर चौपाल लगा, कृषि कानून की खामियां किसानों को बता रही है. वहीं 24 फऱवरी को राजधानी पटना के नौबतपुर में महा किसान चौपाल का आयोजन करेगी.

रालोसपा की किसान महापंचायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details