बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - today Special news of Bihar

सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के तीसरे दिन पर नजर रहेगी. आज मोहन भागवत का मुजफ्फरपुरा दौरा होगा. वहीं, पटना नगर निगम कर्मियों की हड़ताल भी जारी है. बिहार की आज की 10 खास खबर...

today
न्यूज टूडे

By

Published : Feb 12, 2021, 7:15 AM IST

सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे का तीसरा दिन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरा पर हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्होंने मुलाकात कर ली है. आज वह अपनी पार्टी के नेताओं से विस्तार और चुनाव को लेकर चर्चा कर सकते हैं. उनके कार्यक्रमों पर हमारी नजर रहेगी.

सीएम नीतीश कुमार

मोहन भागवत का आज मुजफ्फरपुर दौरा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आज मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर के ही औराई स्थित जैविक कृषि पर आधारित प्रकल्प को देखने जाएंगे. इसी दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक के नजदीक बने संघ कार्यालय का लोकार्पण भी करेंगे.

मोहन भागवत

पटना नगर निगम कर्मियों की हड़ताल
पटना में समान काम के बदले समान वेतन सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी है. आज इसका तीसरा दिन है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर हमारी मांगों को निगम प्रशासन नहीं मानता है, तो आने वाले दिन में अनिश्चित हड़ताल करेंगे.

पटना नगरकर्मी

आपदा विभाग का मॉक ड्रील
एसडीआरएफ, अग्निशमन सेवा, सिविल डिफेंस और पटना ट्रैफिक पुलिस द्वारा भूकंप सुरक्षा सप्ताह के मौके पर मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा. पटना वीमेंस कॉलेज में दोपहर 12: 30 बजे ये कार्यक्रम होगा.

न्यूज टूडे

नितिन नवीन करेंगे संवाददाताओं को संबोधित
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन दोपहर 2 बजे संवाददाताओं को संबोधित करेंगे. इसमें अमृत लाल मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहेंगे. बीएसआरडीसी द्वारा यह प्रेस कॉफेंस आयोजित है.

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन

सदर अस्पताल में CS की अध्यक्षता में बैठक
मुंगेर सदर अस्पताल स्थित एएनएम सभागार में सीएस की अध्यक्षता में सभी पीएचसी प्रभारियों की बैठक होगी. इसमें कोरोना को लेकर किस तरह आगे बढ़ें इस पर चर्चा हो सकती है.

जमालपुर कारखाना गेट पर प्रदर्शन
पूरे देश में अप्रेंटिस कर्मियों के नियुक्ति के सवाल पर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं ऑल इंडिया रेलवे एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन ने जमालपुर में बैठक की. आज पूरे देश में प्रदर्शन किया जाएगा. जमालपुर कारखाने गेट पर होने वाले प्रदर्शन में मुंगेर, जमालपुर, बरियारपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कजरा, अभयपुर, खगड़िया, लखीसराय से लगभग 500 सौ एक्ट अप्रेंटिस कर्मी भाग लेंगे.

अप्रेंटिस कर्मी

भूख के खिलाफ लड़ाई को लेकर सेमिनार
भूख के खिलाफ लड़ाई को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. बांकीपुर क्लब में इस सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.

आज होगा आइजीआइएमएस के स्थापना दिवस पर ओरेशन कार्यक्रम
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के स्थापना दिवस पर आज फरवरी को चौथा प्रो. एनआर विश्वास ओरेशन कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में आइसीएमआर के डॉ. समिरण पंडा, लुधियाना से प्रो. राजू सिंह, ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद के डीन प्रो. असीम दास, एम्स के पूर्व चीफ डॉ. राजवर्द्धन आजाद, डॉ. एके अखौरी एवं डॉ. एम श्रीनिवास रहेंगे.

आइजीआइएमएस

पटना में मिसेज बिहार के चयन के लिए आयोजन
आई ग्लैम द्वारा आयोजित रूबरू मिसेज इंडिया के लिए चयन शुरू हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में भी आज मिसेज बिहार के चयन के लिए इसका आयोजन किया जाएगा. बता दें कि बिहार में यह आयोजन छठीं बार होने जा रहा है. जिसके चलते हर जिले से चुनने के बाद मिसेज बिहार को चुना जाएगा.

मिसेज बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details