नए कृषि कानूनों के खिलाफ चक्का जाम
नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान देश भर में चक्का जाम करेंगे. 6 फरवरी सिर्फ 2 राज्यों में चक्का जाम नहीं होगा. ये 2 राज्य हैं- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड है. इन 2 राज्यों और दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में चक्का जाम होगा.
बिहार में सिर्फ 1 घंटा तक चक्का जाम
नए कृषि कानून के खिलाफ अखिल भारतीय किसान संगठन की ओर से 6 फरवरी को देश भर में 3 घंटे तक चक्का जाम का ऐलान किया गया है. बिहार में इसको राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वाम दल समर्थन कर रहे हैं. लेकिन इंटरमीडिएट एग्जाम को देखते हुए महागठबंधन के दलों ने बिहार में सिर्फ 1 घंटा तक चक्का जाम करने का फैसला लिया है, जिससे परीक्षार्थियों और अभिभावकों को कोई दिक्कत न हो.
आज से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण
बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शनिवार से शुरू हो रहा है. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगा. जबकि, अब दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्करों को भी वैक्सीन लगानी शुरू कर दी जायेगी. फ्रंट लाइन वर्करों में नगर निगम और नगर परिषद के सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन से जुड़े राजस्व कर्मी, पंचायत के कर्मचारी आदि शामिल हैं.
बजट-2021 पर सुशील कुमार मोदी का भाषण
पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी के 06 फरवरी को बिहार चैम्बर ऑफ कामर्स के सभागार में कार्यक्रम बजट-2021 पर भाषण देंगे. इस दौरान बीजेपी और बिहार चैम्बर ऑफ कामर्स के कई लोग मौजूद रहेंगे.
रविशंकर प्रसाद करेंगे प्रेस वार्ता
अटल बिहारी वाजपेई सभागार में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे कई अहम जानकारी दे सकते है. साथ ही इस प्रेस वार्ता में बीजेपी के कई नेता मौजूद रहेंगे.