बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा आज से
बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा सोमवार यानी आज से शुरू हो रही है.परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी. छात्रों को निर्धारित समय से दस मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. देर से आने पर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे.
बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा आज आज तक दे सकेंगे नाम जोड़ने का आवेदन
बिहार में मार्च से मई के बीच संपन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत के लिए सोमवार को मतदाता बनने का आखिरी तिथि है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली फरवरी तक आवेदन लेने की तारीख तय कर रखी है.
गौ हत्या और अवैध बूचड़खाना के खिलाफ आमरण अनशन
गौ हत्या और अवैध बूचड़खाना के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे नासिर खान ने अब निर्णायक आंदोलन शुरू कर दिया है. बूचड़खाना के साथ ही गौ हत्या बंद करने की मांग को लेकर उन्होंने आमरण अनशन शुरू किया है. यह आमरण अनशन आज भी जारी रहेगा.
बिहार दौरे पर कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास
अपने 13 दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास आज भी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान कई कार्यक्रमों में वो पार्टी समर्थकों तक आलाकमान का संदेश पहुंचाएंगे.
बिहार दौरे पर कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ठंड से रेल यातायात प्रभावित
बिहार के अधिकतर जिलों में दिन में कोहरा और कहीं बादल छाये रहने के भी आशंका है. वहीं कोहरे की वजह से ट्रेन और हवाई यात्राएं भी प्रभावित हो सकती हैं.
ठंड से रेल यातायात प्रभावित मुजफ्फरपुर में सेना की बहाली
मुजफ्फरपुर में 15 जिलों के लिए सेना की बहाली आयोजित की गई है, जो आज भी जारी रहेगी. ये बहाली 28 जनवरी को शुरू हुई थी, जो 27 फरवरी तक चलेगी. इसमें मुजफ्फरपुर एआरओ के आठ जिलों के साथ-साथ दानापुर एआरओ के सात जिलों के अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे.
बिहार में ठंड का कहर जारी
बिहार में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य में कोल्ड-डे और सीवियर कोल्ड-डे रहने का अलर्ट जारी किया गया है.
निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी देश का आम बजट
संसद के बजट सत्र का पहला सेशन 29 जनवरी से शुरू हो चुका है, जो 15 फरवरी तक चलेगा. 1 फरवरी यानी आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2021-22 के लिए देश का आम बजट पेश करेंगी.
निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री राम मंदिर निर्माण के लिए आज से शुरू होगा दूसरे चरण का अभियान
राम मंदिर निर्माण के लिए कल से दूसरे चरण का अभियान शुरू होगा. इसके तहत विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर चंदा एकत्र करेंगे. राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि देश के 46,000 बैंक की शाखाओं में जमा हो रही है.
आज बदल सकते हैं एलपीजी के दाम
गैस सिलेंडर की कीमत हर महीने बदलती है. इसकी कीमत में अंतरराष्ट्रीय आधार पर बदलाव किया जाता है. मौजूदा समय में दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये है. वहीं, आज एलपीजी के गैस सिलेंडर के दाम बढ़ या कम हो सकता है.