आज मोतियाबिंद महाशिविर का अश्विनी चौबे करेंगे उद्घाटन
बक्सर मेंकेंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे रविवार को मोतियाबिंद महाशिविर का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे. महाशिविर में 25 हजार लोगों का मुफ्त ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह महाशिविर 'चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है.
वुमेन अचीवर्स अवार्ड का कार्यक्रम का आयोजन
बिहार की राजधानी पटना में 31 जनवरी को वुमेन अचीवर्स अवार्ड का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली 22 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.
वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन
आस्था चैरिटेबल एंड वेलफेयर सोसाइटी (SNAC, Bihar) राष्ट्रीय न्यास, दिव्यांग्जन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आयोजित वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे का क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन सुबह 11:30 बजे से सामुदायिक भवन, मजिस्ट्रेट कॉलोनी पटना में किया गया है. इस कार्यक्रम में देश भर से विशेषज्ञ, विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत समाज सेवी, राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग खिलाडी सहित कई लोग भाग लेंगे.
अंतरराष्ट्रीयवैश्य महासम्मेलन की कार्यसमिति की बैठक
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बिहार इकाई की ओर से 31 जनवरी 2021 को सम्मान समारोह सह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है. इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री माननीय श्री तारकिशोर प्रसाद और तमाम वैश्य विधायकगण उपस्थित रहेंगे.
बिहार दौरे पर कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास
अपने 13 दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास आज भी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान कई कार्यक्रमों में वो पार्टी समर्थकों तक आलाकमान का संदेश पहुंचाएंगे.