बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

शनिवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में जन अधिकार पार्टी राजभवन मार्च निकालेगी. गांधी मैदान सुभाष चन्द्र बोस गोलम्बर से निकलकर मार्च राजभवन जाएगा.

news today
news today

By

Published : Jan 23, 2021, 7:02 AM IST

पप्पू यादव करेंगे राजभवन मार्च
शनिवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में जन अधिकार पार्टी राजभवन मार्च निकालेगी. गांधी मैदान सुभाष चन्द्र बोस गोलम्बर से निकलकर मार्च राजभवन जाएगा.

पप्पू यादव, जाप संरक्षक

लालू प्रसाद यादव की तबीयत पर रहेगी नजर
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब चल रही है. शुक्रवार को पत्‍नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्‍वी यादव भी विशेष विमान से रांची पहुंचकर लालू से मुलाकात की. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

लालू यादव, आरजेडी नेता

आज मनाई जाएगी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी यानी आज मनाई जाएगी. इस मौके पर आरजेडी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर आरजेडी के कई नेता मौजूद रहेंगे.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन
मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा के तहत सदर अस्पताल में शुक्रवार को परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया. केयर इंडिया के संचार अभियान की जागरुकता के लिए ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. वहीं, 21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

आज इन खबरों पर रहेगी नजर

सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरूकता अभियान
आज बिहार के कई जिलों में सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहर जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा. तो वहीं राज्य के कई जिलों में पैदल मार्च निकाला जाएगा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 18 जनवरी से 17 फरवरी तक एक माह सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा.

सड़क सुरक्षा माह

आज जेडीयू की ओर से म्यूजिकल विडियो लॉन्च
आज जेडीयू की ओर से म्यूजिकल विडियो लॉन्च किया जाएगा. कर्पूरी ठाकुर के नाम ये म्यूजिकल विडियो है, जिसको कैलाश खेर ने गया है.

जेडीयू कार्यालय

यात्राओं पर ठंड का प्रकोप
बिहार में लगातार बढ़ रहे ठंड ने जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है. कोहरे की वजह से ट्रेन और हवाई यात्राएं प्रभावित हो सकती हैं. इस मामले पर हमारी नजर बनी रहेगी.

यात्राओं पर ठंड का प्रकोप

बिहार में ठंड
मौसम विभाग ने बिहार में अगले तीन दिन और घना कोहरा छाये रहने का अनुमान जारी किया गया है. पछुआ हवा के कारण राज्य में तापमान लगातार नीचे गिर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में कोल्ड-डे घोषित कर दिया है. आज भी मौसम का हाल ऐसा ही रहने की उम्‍मीद है.

बिहार में ठंड

आज पीएम मोदी का बंगाल दौरा
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बंगाल के दौरे पर होंगे. इससे पहले उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि वो परिक्रमा दिवस पर बंगाल के लोगों के बीच रहने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

नरेंद्र मोदी, पीएम

आज जवाब दे सकते हैं किसान
कृषि मंत्री और किसान संगठनों के नेताओं के बीच चलने वाली 11वें दौर की बैठक बेनतीजा रही गई. सरकार ने अगली बैठक की कोई तारीख नहीं दी है. सरकार ने साफ कर दिया है कि उनकी ओर से जो भी बेहतर विकल्प दिया जा सकता था, वह दिया गया है. अगर किसान नेता इस पर राजी होते हैं, तो अगली बातचीत होगी. वहीं, आज सरकार को किसानजवाब दे सकते हैं. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details