आज प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह
नववर्ष 2021 में सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती 20 जनवरी यानी आज है. हिन्दी कैलेंडर के अनुसार, पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गोबिंद सिंह जी का जन्म पटना साहिब में हुआ था. राजधानी में दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 354वां प्रकाशपर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
आज पटना साहिब गुरुद्वारा आएंगे सीएम नीतीश
प्रकाशपर्व का मुख्य समारोह 20 जनवरी को पटना साहिब गुरुद्वारा में मनाया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेता गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.
आज से मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बुधवार से सभी हाईस्कूलों में मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 22 जनवरी तक चलेगी. बिहार बोर्ड ने प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य कर दिया है.
रूपेश हत्याकांड की जांच जारी
रूपेश हत्याकांड की जांच एसआईटी और पुलिस ठेकेदारी विवाद के एंगल से जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार एयरपोर्ट पार्किंग के ठेके को लेकर विवाद की संभावना है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस की जांच जारी है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का तीसरा दिन आज
सोमवार से बिहार सहित देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 18 जनवरी से 17 फरवरी तक एक माह सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा. वहीं आज इस कार्यक्रम का तीसरा दिन है. आज बिहार के कई जिलों में सड़क सुरक्षा महीना कार्यक्रम के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.