बिहार में आज कोरोना टीकाकरण का दूसरा दिन
कोरोना पर प्रहार के लिए देश के साथ-साथ बिहार भी तैयार है. शनिवार को देश सहित बिहार में भी कोरोना टीकाकरण की शरुआत हो गई है. वहीं, आज राज्य के विभिन्न जिलों में दूसरे दिन फ्रंट लाइन कर्मियों को टीका दिया जाएगा.
बर्ड फेस्टिवल का अंतिम दिन आज
जमुई में चल रहे बिहार का पहला बर्ड फेस्टिवल "कलरव" का आज अंतिम दिन है. इस फेस्टिवल में दुनिया के बड़े- बड़े एक्सपर्ट और बर्ड लवर आएंगे. ये फेस्टिवल, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से आयोजन किया जा रहा है.
रूपेश हत्याकांड में पुलिस की जांच जारी
बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने शनिवार को रूपेश हत्याकांड की जांच में अब तक हुई प्रगति को लेकर पटना पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद डीजीपी सिंघल ने कहा कि पुलिस की कई टीम इस मामले की जांच में लगी हुई है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. इस खबर में हमारी नजर रहेगी.
पटना जंक्शन पर आज से शुरु होगाएस्केलेटर
लॉकडाउन के समय से बंद पड़े एस्केलेटर को आज से शुरू किया जाएगा. पटना जंक्शन पर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है. विकलांग और मरीजों को सीढ़ी चढ़ने में काफी परेशानी होती है.
आज से शुरु होगा एस्केलेटर राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
आज होटल एस.भी.आर. (राजेन्द्र नगर टर्मिनल) कंकड़बाग पटना में राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. इस बैठक में राष्ट्रीय वैश्य महासभा के नेता, पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
बिहार में बढ़ेगी ठंड
अगले दो दिनों तक बिहार में ठंड से निजात के आसार नहीं हैं. दिन में धूप नहीं निकलने से कनकनी बढ़ी है. दिन का तापमान दो डिग्री तक नीचे आया है. अगले दो दिन अधिकतम तापमान में और गिरावट का अनुमान है. मौसम विभाग ने राज्य में अभी शीतलहर की स्थिति से इनकार किया है.
कॉलेजों में स्नातक में ऑनस्पॉट नामांकन
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कॉलेजों में स्नातक में रिक्त सीटों पर गुरुवार से ऑन स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया शुरू है, इसके लिए 17 जनवरी तक का समय दिया गया है. हालांकि, प्रमुख कॉलेजों में साइंस और आर्ट के अधिकतर पेपर में सीट रिक्त नहीं है. साइंस में जूलॉजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र व आर्ट में इतिहास, राजनीतिशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, मनोविज्ञान और अर्थशास्त्र जैसे विषयों में सीट नहीं है.
इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर राज्यव्यापी ट्रक हड़ताल का तीसरा दिन आज
शुक्रवार से शुरू हुए राज्यव्यापी ट्रक हड़ताल का असर पटना में शनिवार को देखने को मिला. वहीं आज इस हड़ताल का तीसरा दिन है. अभी तक सरकार और ट्रक मालिकों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है.
किसान संसद का आयोजन
बिहार में पहली बार किसान संसद का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन के दौरान दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन के लिए आगामी रणनीति बनाई जाएगी. इसका आयोजन बिहार किसान सभा व अखिल भारतीय किसान सभा के द्वारा किया जायेगा.
पीएम मोदी आज आठ ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को नए डिजाइन किए गए विस्टाडोम कोच और आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत करेंगे. यह ट्रेनें केवड़िया (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) से वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर को जोड़ेंगी.