बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

चुनाव के बाद आज पहली बार महागठबंधन के नेता बैठक करेंगे. यह बैठक 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर होगी. वहीं, जनता दल यूनाइटेड की आज राज्य कार्यकारिणी की अहम बैठक है. वहीं, साथ ही नालंदा जिले के राजगीर में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. दो दिवसीय इस शिविर का आज दूसरा दिन है.

etv-bharat-bihar-news-today
etv-bharat-bihar-news-today

By

Published : Jan 10, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Jan 10, 2021, 7:11 AM IST

महागठबंधन की बैठक
चुनाव के बाद आज पहली बार महागठबंधन के नेता बैठक करेंगे. यह बैठक 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर होगी. इस बैठक में बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचेगे.

महागठबंधन की बैठक

जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक
बिहार चुनाव में खराब परफॉर्मेंस के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड की आज राज्य कार्यकारिणी की अहम बैठक है. यह बैठक जदयू प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में किया जाएगा.

देखें वीडियो

BJP के प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरा दिन
नालंदा जिले के राजगीर में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. दो दिवसीय इस शिविर का आज दूसरा दिन है.

BJP के प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर

किसान संसद का आयोजन
भारतीय कांग्रेस पार्टी भी अब किसानों के आंदोलन को तेज करने के लिए नई रणनीति बना रही है. पटना के अदालत गंज स्थित जन शक्ति भवन में किसान संसद का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के बड़े किसान नेता शामिल होंगे और कृषि विरोधी कानून के पक्ष और विपक्ष में चर्चा करके प्रस्ताव पारित किया जाएगा और आंदोलन को तेज किया जाएगा.

किसान संसद का आयोजन

राजद कार्यालय में मनाई जाएगी जयंती
पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष स्व0 गुलाम सरवर जी की जयंती मनायी जायेगी. इस अवसर पर पार्टी के नेता, पदाधिकारी एवं सक्रिय साथीगण उपस्थित रहेंगे. यह जयंती अपराह्न 1 बजे दिन में 02, वीरचंद पटेल पथ स्थिति मनाई जाएगी.

राजद कार्यालय में मनाई जाएगी जयंती

युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील
बिहारशरीफ योग के जिला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने अभियान चलाकर युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की है. एक जनवरी 2021 की अहर्ता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2021 चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत आज विशेष अभियान दिवस के रूप में मनाया जाएगा. आज सभी मतदान केंद्रों पर संबंधित बीएलओ सभी आवश्यक प्रपत्र के साथ उपस्थित रहेंगे और नये मतदाताओं से नाम जोड़ने , संशोधन करने सहित अन्य संबंधित दावा, आपत्ति आवेदन विहित प्रपत्र में प्राप्त करेंगे.

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील

बर्ड फ्लू को लेकर व्यापार का बुरा हाल
बर्ड फ्लू को लेकर मंदा हुआ मुर्गा, मांस और अंडा का कारोबार. लाखों के अंडे खपत करने वाले व्यपारियों को हो रहा बहुत घाटा और क्या है. मुर्गे कारीबरियों का इस बर्ड फ्लू के दौरान हाल देखें पूरी रिपोर्ट...

बर्ड फ्लू को लेकर व्यापार का बुरा हाल

विमान परिचालन पर कोहरे की मार
एयरपोर्ट पर कोहरे की मार विमान परिचालन पर पड़ा है. सुबह आने वाले विमान विलम्ब से पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं. वैसे जो विमान यहां से परिचालित होना है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. एक रिपोर्ट...

विमान परिचालन पर कोहरे की मार

कार रैली का आयोजन
आज सुबह 8 बजे से पूर्वा 9 बजे तक कार रैली का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन बिस्कोमान टावर गांधी मैदान गेट नंबर 1 पटना से न्यू पटना क्लब से लेकर वीरचंद पटेल पथ पटना तक किया जाएगा.

कार रैली का आयोजन

तीसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन आज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. भारत टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने की इरादे से उतरी है.

तीसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन आज
Last Updated : Jan 10, 2021, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details