लालू-नीतीश के बीच पक रही खिचड़ी?
क्या लालू और नीतीश के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है. क्योंकि अरुणाचल की घटना के बाद लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बंद कर दिया है. पिछले कई दिनों से लालू ने नीतीश पर कोई ट्वीट तक नहीं किया है. ऐसे में अंदरखाने कुछ चल तो नहीं रहा है. वैसे नीतीश से लेकर एनडीए के तमाम नेता इसे नकारते रहे हैं. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
कोरोना संक्रमण के बीच स्कूल खोलने की तैयारी
कोरोना संक्रमण के बीच 8वीं से ऊपर वाले स्कूल को 4 जनवरी से खोलने का आदेश हो गया है. ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए स्कूल प्रशासन की तरफ से क्या तैयारी की जा रही है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
बिहार सहित देशभर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो गया है. इस ड्राई रन के दौरान कोई वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसके जरिए यह टेस्ट किया जाएगा कि टीकाकरण का यह प्लान कितना लाभकारी है. आज भी बिहार के कई जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा.
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का स्थापना दिवस
आज दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का स्थापना दिवस रविन्द्र भवन में मनाया जाएगा. इस दौरान नाबार्ड बैंक के मुख्य महाप्रबंधक मौजूद रहेंगे. साथ कई अन्य लोगों की भी शामिल होने की सूचना है. वहीं, इस कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी तमाम नियमों का पालन किया जाएगा.
आज सावित्री बाई ज्योतिराव फुले की जंयती
समाज की महिलाओं के अंदर शिक्षा की अलख जगाने वाली सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले की आज जयंती है, वो भारत की पहली महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका और मराठी कवयित्री थीं. सावित्रीबाई ने अपने पति के साथ मिलकर स्त्री अधिकारों एवं शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे. उनका जन्म 3 जनवरी 1831 को हुआ था और उनके पिता का नाम खन्दोजी नेवसे और माता का नाम लक्ष्मी था. सावित्रीबाई फुले का विवाह 1840 में ज्योतिबा फुले से हुआ था.