CM नीतीश का पश्चिमी चंपारण दौरा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नई सरकार के गठन के बाद पहली बार आज पश्चिमी चंपारण का दौरा करेंगे. सबसे पहले वो चनपटिया जाएंगे. जहां वो हुनरमंद प्रवासी मजदूरों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वो बगहा में एनएच-727 पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे.
आज भी जारी रहेगी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल
बिहार के जूनियर डॉक्टरों ने आज 9वें दिन भी अपना कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. डॉक्टरों की हड़ताल का बुरा असर बिहार की स्वास्थ्य सेवा पर पड़ रहा है. बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच (PMCH) और डीएमसीएच से अब मरीजों का मोह भंग होने लगा है. तो वहीं भर्ती मरीजों का भगवान भरोसे इलाज चल रहा है. हड़ताल के कारण नए मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है.
गया में मिनी पितृपक्ष मेला की शुरुआत
सनातन धर्म के लिए गया जी का काफी महत्व है. पितरों के मोक्ष के लिए तर्पण और पिंडदान करने हर दिन तीन से चार हजार पिंडदानी यहां पहुंचते हैं. यहां पितृ पक्ष मेला का आयोजन साल में दो बार होता है. एक आश्विन महीने में और दूसरा पौष महीने में, पौष के पितृपक्ष को मिनी पितृपक्ष कहा जाता है. इस बार पौष मास में मिनी पितृपक्ष 31 दिसंबर से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलेगा.
नये वर्ष के स्वागत की तैयारी पूरी
आज रात 12 बजते ही नए साल का आगाज हो जाएगा. नए वर्ष की आगवानी के लिए शहर के तमाम पार्क, होटल व रेस्टोरेंट में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. नए साल के स्वागत के लिए खासकर युवाओं में काफी उत्साह है.
न्यू ईयर को लेकर पुलिस अलर्ट, छापेमारी जारी
आज बिहार के कई जिलों में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. बता दें कि नए साल को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. साथ ही शराब माफिया के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. वहीं, राज्य के कई जिलों में नए साल के मौके पर हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए बैठक की जा रही है. राज्य के कई जिलों में एसपी की ओर नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की जाएगी.