पटना में ट्रक मालिकों की हड़ताल
अपनी मांगों के समर्थन में बिहार ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों ट्रक मालिक पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि बीते दिनों में भी ट्रक एसोसिएशन की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया था. लेकिन वार्ता के बाद धरना को खत्म कर दिया गया था.
पटना एम्स में आज से OPD सेवा शुरू
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-पटना 28 दिसंबर यानी सोमवार से ओपोडी वार्ड में फिर से मरीजों का इलाज शुरू करने जा रहा है. अस्पताल प्रशासन ने 9 महीने बाद एम्स में ओपीडी सेवा बहाल करने का फैसला लिया है, जिसके तहत टेलीफोन के जरिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. प्रत्येक विभाग में रोजाना 20 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का छठा दिन आज
बिहार के सारे मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चल रहे हैं. जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी, इमरजेंसी व वार्ड ड्यूटी का पूरी तरह से बहिष्कार किया. वहीं, आज इस हड़ताल का छठा दिन है.
जेडीयू के बाद कांग्रेस में भी हो सकता है बदलाव
बिहार चुनाव के बाद राजनीतिक दलों की संगठन में बदलाव के बाद हलचल तेज हो गई है. जेडीयू के बाद अब बिहार कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव होना तय मना जा रहा है. कई चेहरे अध्यक्ष और प्रभारी के रेस में है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
मुंगेर में डीएम करेंगे समीक्षा बैठक
मुंगेर में डीएम रचना पाटिल की अध्यक्षता में 'जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा की जाएगी. इस दौरान जिले के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.