बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक पटना में आज से शुरु होगी. वहीं आज सीएम नीतीश की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक होगी.

NEWS TODAY
NEWS TODAY

By

Published : Dec 26, 2020, 5:52 AM IST

Updated : Dec 26, 2020, 7:05 AM IST

आज से शुरु होगी जेडीयू की कार्यकारिणी की बैठक
जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक पटना में आज से शुरु होगी. इस बैठक में देशभर के जेडीयू नेता शामिल होंगे. इस बैठक का नेतृत्व बिहार के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार करेंगे.

जेडीयू की कार्यकारिणी की बैठक

बिहार कैबिनेट की बैठक आज
आज सीएम नीतीश की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक होगी. इस दौरान कई मंत्री मौजूद रहेंगे. वहीं, इस बैठक में कई फैसलों पर सरकार की मुहर लग सकती है.

बिहार विधानसभा

पटना आयुर्वेद कॉलेज में रक्तदान शिविर
आज पटना आयुर्वेद कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएग. इस दौरान अवधेश नारायण सिंह मौजूद रहेंगे, जो विधान परिषद् के सभापति है.

पटना आयुर्वेद कॉलेज में रक्तदान शिविर

मिस एंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड के ग्रैंड फिनाले का आयोजन आज
ग्लोरियस एंटरटेनमेंट के बैनर तले आयोजित ग्लोरियस मिस एंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड के ग्रैंड फिनाले का आयोजन पटना में किया जा रहा है. इस फैशन शो का फिनाले आज शाम 4 बजे स् होगा, जिसमे सभी प्रतिभागी विभिन्न राउंड्स में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी.

मिस एंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड के ग्रैंड फिनाले

क्विरिडो इटेबल्स के मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के द्वारा क्विरिडो इटेबल्स के मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान बिहार बीजेपी कई नेता मौजूद रहेंगे. वहीं, बिहार सरकार के कई अधिकारी में इस कार्यक्रम में शामिल होगें.

रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री

जूनियर डॉक्टर के हड़ताल का चौथा दिन आज
बिहार के सारे मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चल रहे हैं. जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी, इमरजेंसी व वार्ड ड्यूटी का पूरी तरह से बहिष्कार किया. वहीं, आज इस हड़ताल के चौथा दिन है.

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल

आज होगा केंद्रीय मंत्री की मां का अंतिम संस्कार
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां नहीं रहीं. शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. केंद्रीय मंत्री की मां विमला देवी ने पटना के पारस अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. केंद्रीय मंत्री की मां का अंतिम संस्कार आज 26 दिसंबर को 11 बजे दीघा घाट पटना में सम्पन्न होगा.

रविशंकर प्रसाद की मां का निधन

ठंड से राहत मिलेगी राहत
बिहार में विगत तीन दिनों से धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. उत्तर बिहार के जिले में अगले दो-तीन दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना है. सुबह व शाम में ठंड का सितम सहना पड़ेगा, लेकिन दोपहर में धूप निकलेगी.

ठंड से राहत मिलेगी राहत

बिहार के विभिन्न जिलों में किसान चौपाल
एक तरफ जहां कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली के कई बॉर्डर पर डटे हुए हैं, तो वहीं अब बीजेपी कृषि कानून को लेकर देशभर में कैंपेन चला रही है. इसी को लेकर बीजेपी की ओर से बिहार के विभिन्न जिलों में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा.

किसान चौपाल आयोजन

बिहार में कोल्ड चेन की तैयारी
वैश्विक महामारी नोवल कोराना के संक्रमण से बचाव हेतु पहले चरण के टीकाकरण को लेकर बिहार में कोल्ड चेन तैयार किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग पहले चरण में केंद्र से मिलने वाले कोरोना वैक्सीन को कोल्ड स्टोरेज में एकत्र करने और उसे जिलों तक पहुंचाने को लेकर तैयारी कर रहा है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

बिहार में कोल्ड चेन की तैयारी
Last Updated : Dec 26, 2020, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details