बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - today big news

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार की समीक्षा के लिए राष्‍ट्रीय जनता दल ने 21 दिसंबर को पटना में बैठक बुलाई है. चुनावी नतीजे आने के 41 दिनों बाद आरजेडी की यह पहली बैठक होगी.

news today
news today

By

Published : Dec 21, 2020, 7:11 AM IST

पटना में आरजेडी की समीक्षा बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार की समीक्षा के लिए राष्‍ट्रीय जनता दल ने 21 दिसंबर को पटना में बैठक बुलाई है. चुनावी नतीजे आने के 41 दिनों बाद आरजेडी की यह पहली बैठक होगी, जिसमें तेजस्वी यादव सभी जिलाध्यक्षों एवं जिलों के प्रधान महासचिवों से जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर कहां चूक हुई.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

केंद्रीय मंत्री आज देंगे 122 करोड़ की सौगात
भागलपुर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है. स्मार्ट सिटी में स्मार्ट एजुकेशन को लेकर चर्चा की शुरुआत होगी. मौका होगा भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्‍थान (ट्रिपल आइटी) के स्थायी कैंपस के भूमि पूजन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सुबह 11 बजे ऑनलाइन करेंगे.

रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय मंत्री

आज बिहार के कई जिलों में किसान चौपाल
कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली के कई बॉर्डर पर 23 दिन से डटे हुए हैं, तो वहीं अब बीजेपी कृषि कानून को लेकर देशभर में कैंपेन चला रही है. आज बिहार में बीजेपी की ओर से राज्य के कई जिलों में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा.

किसान चौपाल

मौसम विभाग ने ठंड के कारण कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया जारी
बिहार में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. लगातार ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में काफी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण ,गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर,भोजपुर ,रोहतास ,भभुआ ,औरंगाबाद,जहानाबाद ,अरवल ,पटना ,गया ,नालंदा, शेखपुरा ,बेगूसराय, लखीसराय, नवादा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष करेंगे प्रेस वार्ता
आज बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे कई अहम जानकारी देंगे.

संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

आज किसान आंदोलन का 26 वां दिन
केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार किसानों को समझाने में लगी है. आज किसान आंदोलन का 26 वां दिन है. सरकार और किसानों में कई बार बातचीत हो चुकी है. लेकिन किसानों को समझाने में सरकार विफल साबित हो रही है. वहीं, सोमवार को सभी प्रदर्शन स्थलों पर एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे.

किसानों का आंदोलन

आज से शुरु होगी दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई
झारखंड में सरकार से निर्देश मिलने के बाद जिले के स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई सोमवार से शुरू हो जाएगी. इसे लेकर स्‍कूल प्रबंधक ने तैयार कर लिया है. सभी स्‍कूल प्रबंधक 21 दिसम्‍बर से क्‍लास सुचारु रुप से चलाने के लिए अपने अपने स्‍तर से तैयारी करने में जुट गए हैं.

दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई

आज से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सर्वदलीय बैठक और कार्य मंत्रणा की बैठक की. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से शांतिपूर्ण तरीके से सत्र चलाने की अपील की. कार्य मंत्रणा की बैठक में दो दिवसीय बिजनेस तय किया गया है.

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र

भारत और वियतनाम के बीच कई संधि होने की संभावना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके वियतनामी समकक्ष गुयेन जुआन फुक के बीच सोमवार को डिजिटल सम्मेलन में रक्षा, ऊर्जा एवं स्वास्थ्य क्षेत्रों समेत समग्र द्विपक्षीय संबधों को और विस्तार देने के लिए भारत और वियतनाम के बीच कई समझौते और कुछ खास घोषणाएं होने की संभावना है.

नरेंद्र मोदी, पीएम

किसानों से वार्ता कर सकते हैं कृषि मंत्री तोमर
केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ कई राज्यों के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली-हरियाणा सीमा पर जुटे पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों के किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे. पिछले 25 दिनों से जारी प्रदर्शन के बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकेत दिए हैं कि सरकार और किसानों के बीच एक या दो दिनों के भीतर एक बार फिर से वार्ता होगी.

भारत और वियतनाम के बीच कई संधि होने की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details