बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

आज केंद्रीय प्रौधोगिकी मंत्री सह सांसद रविशंकर प्रसाद अपने पटना स्थित नागेश्वर कॉलोनी के आवास पर अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलेंगे. साथ ही दीघा विधानसभा के अंतर्गत विधायक संजीव चौरसिया के पटना स्थित आवास पर किसान चौपाल सम्मेलन में भाग लेंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Dec 20, 2020, 7:40 AM IST

आज लोगों से मिलेंगे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
आज केंद्रीय प्रौधोगिकी मंत्री सह सांसद रविशंकर प्रसाद अपने पटना स्थित नागेश्वर कॉलोनी के आवास पर अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलेंगे. साथ ही दीघा विधानसभा के अंतर्गत विधायक संजीव चौरसिया के पटना स्थित आवास पर किसान चौपाल सम्मेलन में भाग लेंगे.

संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलेंगे रविशंकर प्रसाद

गिरिराज सिंह का विवादित बयान
बेगसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीति सरगर्मी तेज कर दी है. गिरिराज सिंह ने विष्णुपुर स्थित एमआरजेडी कॉलेज में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस और कम्युनिस्ट को दोगला कहा है.

गिरिराज के विवादित बोल

आज बिहार के कई जिलों में किसान चौपाल
कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली के कई बॉर्डर पर 23 दिन से डटे हुए हैं, तो वहीं अब बीजेपी कृषि कानून को लेकर देशभर में कैंपेन चला रही है. आज बिहार में बीजेपी की ओर से राज्य के कई जिलों में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा.

किसान चौपाल

मौसम विभाग ने ठंड के कारण कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया जारी
बिहार में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. लगातार ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में काफी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण ,गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर,भोजपुर ,रोहतास ,भभुआ ,औरंगाबाद,जहानाबाद ,अरवल ,पटना ,गया ,नालंदा, शेखपुरा ,बेगूसराय, लखीसराय, नवादा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

शीतलहर का कहर जारी

बिहार में आज वनपाल परीक्षा
बिहार में आज वनपाल की परीक्षा आयोजित होगी. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि इस दौरान जंक्शन पर अधिक भीड़ हो सकती है.

वनपाल परीक्षा आज

बोलपुर से गृहमंत्री अमित शाह रोड शो
पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए अगले साल होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर है. आज हनुमान मंदिर स्टेडियम रोड से बोलपुर ,चौरस्ता, बीरभूम तक अमित शाह का रोड शो करेंगे.

अमित शाह का रोड शो

किसानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के सभी गांवों में आज 11 से 1 बजे तक सभाएं आयोजित की जाएंगी. इस दौरान किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

किसान आंदोलन

अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस
अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है. यह दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों के बीच आपसी भाईचारा विश्व बंधुत्व शांति और एकता को कायम करने के लिए मनाया जाता है. इसकी शुरुआत सन 2005 से संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल से हुई.

मानव एकता दिवस

चोट के कारण शमी टेस्ट सीरीज से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन उनको मैच के दौरान हाथ पर गेंद लग गई थी.. शमी की जगह टीम में कौन होगा इसपर नजर बनी रहेगी.

चोटिल शमी सीरीज से बाहर

अभिनेता सोहेल खान का जन्मदिन
सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान का आज 50वां जन्मदिन है. सोहेल खान का जन्म 20 दिसंबर 1970 को हुआ था.

सोहेल खान का आज 50वां

ABOUT THE AUTHOR

...view details