आज लोगों से मिलेंगे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
आज केंद्रीय प्रौधोगिकी मंत्री सह सांसद रविशंकर प्रसाद अपने पटना स्थित नागेश्वर कॉलोनी के आवास पर अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलेंगे. साथ ही दीघा विधानसभा के अंतर्गत विधायक संजीव चौरसिया के पटना स्थित आवास पर किसान चौपाल सम्मेलन में भाग लेंगे.
गिरिराज सिंह का विवादित बयान
बेगसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीति सरगर्मी तेज कर दी है. गिरिराज सिंह ने विष्णुपुर स्थित एमआरजेडी कॉलेज में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस और कम्युनिस्ट को दोगला कहा है.
आज बिहार के कई जिलों में किसान चौपाल
कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली के कई बॉर्डर पर 23 दिन से डटे हुए हैं, तो वहीं अब बीजेपी कृषि कानून को लेकर देशभर में कैंपेन चला रही है. आज बिहार में बीजेपी की ओर से राज्य के कई जिलों में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा.
मौसम विभाग ने ठंड के कारण कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया जारी
बिहार में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. लगातार ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में काफी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण ,गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर,भोजपुर ,रोहतास ,भभुआ ,औरंगाबाद,जहानाबाद ,अरवल ,पटना ,गया ,नालंदा, शेखपुरा ,बेगूसराय, लखीसराय, नवादा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बिहार में आज वनपाल परीक्षा
बिहार में आज वनपाल की परीक्षा आयोजित होगी. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि इस दौरान जंक्शन पर अधिक भीड़ हो सकती है.