बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

सीएम नीतीश कुमार आज भागलपुर और राजगीर का दौरा करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज पटना आएंगे. वहीं बिहार में बीजेपी किसान चौपाल लगाएगी. तो उधर कांग्रेस की भी दिल्ली में बड़ी बैठक होगी. पढ़ें दिन भर की सभी बड़ी सुर्खियां...

news-today
न्यूज टुडे

By

Published : Dec 19, 2020, 7:37 AM IST

Updated : Dec 19, 2020, 8:06 AM IST

राजगीर और भागलपुर का दौरा करेंगे सीएम नीतीश
आज सीएम नीतीश कुमार राजगीर जाएंगे. इस दौरान वे जू-सफारी और रोपवे का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक महकमा तैयारी में जुटा है. वहीं मुख्यमंत्री आज भागलपुर के शाहकुंड और बिहपुर का भी दौरा करेंगे. जहां भगवान बुद्ध की एक आदमकद प्रतिमा का अब अवलोकन करेंगे.

शाहकुंड और बिहपुर का दौरा करेंगे सीएम नीतीश

लालू यादव से मिलेंगे तेजस्वी यादव
रिम्स में इलाज़रत लालू यादव से उनके बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज मुलाकात करेंगे. कई राजनीतिक मुद्दे और बिहार के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी. बिहार चुनाव के बाद तेजस्वी यादव पहली बार अपने पिता से मिल रहे हैं.

लालू यादव से मिलेंगे तेजस्वी यादव

आज पटना आएंगे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय सूचना एवं प्रौधोगिकी मंत्री सह पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद 19 दिसम्बर शाम 5:50 में पटना एयरपोर्ट पहुचेंगे और अगले दिन 20 दिसम्बर को सुबह 9 बजे अपने पटना स्थित नागेश्वर कॉलोनी के आवास पर संसदीय क्षेत्र की जनता से मिलेंगे.

आज पटना आएंगे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

आज बिहार के कई जिलों में किसान चौपाल
एक तरफ जहां कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली के कई बॉर्डर पर 24 दिन से डटे हुए हैं, तो वहीं अब बीजेपी कृषि कानून को लेकर देशभर में कैंपेन चला रही है. आज बिहार में बीजेपी की ओर से राज्य के कई जिलों में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा.

आज बिहार के कई जिलों में किसान चौपाल

एसोचैम के स्थापना सप्ताह को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्योग मंडल एसोचैम के स्थापना सप्ताह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री इस मौके पर रतन टाटा को ‘एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड’ भी प्रदान करेंगे.

पीएम का संबोधन

पश्चिचम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 और 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने गृह मंत्री के इस प्रवास का कार्यक्रम जारी किया है. इसके अनुसार वह इस दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कई रणनीतिक बैठकें भी करेंगे. राज्य में हुए हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों को देखते हुए अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमित शाह

कांग्रेस की आज बड़ी बैठक
कांग्रेस में उठ रहे नेतृत्व परिवर्तन की मांग के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 19 दिसंबर को पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई है. बैठक में पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया है. उन नेताओं को भी बुलावा भेजा गया है जिन्होंने हाल ही में चिट्ठी लिखकर पार्टी में स्थाई अध्यक्ष समेत संगठन में बदलाव की मांग रखी थी.

मध्य प्रदेश में आज होगा कांग्रेस का प्रदर्शन

आज किसान आंदोलन का 24वां दिन
केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार किसानों को समझाने में लगी है. आज किसान आंदोलन का 24वां दिन है. सरकार और किसानों में कई बार बातचीत हो चुकी है. लेकिन किसानों को समझाने में सरकार विफल साबित हो रही है.

आज किसान आंदोलन का 24 वां दिन

आज विवाह पंचमी
19 दिसंबर यानी आज विवाह पंचमी का शुभ मुहुर्त है. त्रेतायुग में आज के दिन श्रीराम और माता सीता का विवाह हुआ था. श्रीराम विवाहोत्सव के रूप में मनाई जाने वाली इस तिथि को विवाह पंचमी भी कहते हैं. भगवान राम को चेतना और माता सीता को प्रकृति शक्ति का प्रतीक माना जाता है.

आज की बड़ी सुर्खियां

ऑस्ट्रेलिया-भारत पहले टेस्ट का तीसरा दिन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 191 रन पर ऑल आउट हो गई. वहीं भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 9 रन बनाए हैं. भारत को पहली पारी के आधार पर अब तक 62 रनों की बढ़त मिल गई है.

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट का तीसरा दिन
Last Updated : Dec 19, 2020, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details