नीतीश सरकार की कैबिनेट बैठक
नीतीश कैबिनेट की बैठक मंगलवार यानी आज होगी. जबकि, 23 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. मंगलवार को होने वाली नई सरकार की पहली बैठक में विधानसभा का विशेष सत्र पर सहमति ली जाएगी.
मौसम का हाल
बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोहरे का असर नजर आ रहा है. जिसकी वजह से आम जनजीवन काफी प्रभावित रहा है. विजिबिलिटी कम होने से जहां सड़क पर आने-जाने वालों को थोड़ी परेशानी हुई, वहीं ट्रेन और हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है. इस बीच मौसम विभाग ने सूबे के कुछ इलाकों में अगले एक से दो दिन में बारिश की संभावना जताई है.
पीएम मोदी का गुजरात दौरा आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात में कच्छ के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे. इस दौरान वह कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और जिले में धोरदो के किसानों और कलाकारों के साथ संवाद करेंगे.
किसानों का प्रदर्शन
केंद्र की तरफ से लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास आकर प्रदर्शन कर रहे किसानों का आज 19वां दिन है. किसान संघों के प्रमुख ने सोमवार को एक दिन की भूख हड़ताल पर शाम 5 बजे तक उपवास पर रहे.
कृषि कानूनों के विरोध में सड़क पर उतरेगी दिल्ली कांग्रेस
15 दिसंबर को कांग्रेस कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय का घेराव करेंगे.