बिहार दौरे पर आरएसएस प्रमुख
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज दो दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे. पटना में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल हेंगे. पूर्वांचल के राज्यों के भी संगठन की बैठक में शामिल होंगे.
मोहन भागवत, आरएसएस प्रमुख लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन पर सुनवाई
लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन करने के मामले पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. लालू प्रसाद जेल में शिफ्ट या रिम्स में इलाज होगा. इसका फैसला होगा. हाईकोर्ट की कार्यवाही पर लालू की समर्थकों की नजर टिकी है
दिसंबर से ट्रेनों के समय में बदलाव
मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी है. इससे दरभंगा से खुलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और मुजफ्फरपुर से खुलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (विशेष ट्रेन) के समय में परिवर्तन किया गया. रेलवे बोर्ड के आदेश पर सोनपुर और समस्तीपुर मंडल ने चार दिसंबर से परिवर्तित समय से ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है.
विभिन्न जिलों में डीएम की बैठक
बिहार के विभिन्न जिलों में डीएम कोरोना वायरस को लेकर बैठक करेंगे. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौदूद रहेंगे. जानकारी के अनुसार इस बैठक में कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी.
कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक
देश में कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार आज सर्वदलीय बैठक करेगी. कोरोना काल में दूसरी बार सरकार ने हालात पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इससे पहले 20 अप्रैल को पहली सर्वदलीय बैठक हुई थी.
किसान संगठनों की बैठक
आज शुक्रवार सुबह 11 बजे सभी किसान नेताओं की बैठक सिंधु बॉर्डर पर होगी, जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी. 5 दिसंबर को किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच विज्ञान भवन में 2 बजे अगले दौर की बातचीत होगी.
सीएम हेमंत की समीक्षा बैठकमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की समीक्षा बैठक जारी है. इसी कड़ी में आज वे स्कूली शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा. मतगणना आज
देश के पांचवें सबसे बड़े शहर हैदराबाद में नगर निगम के लिए हुए चुनावों की मतगणना शुक्रवार यानी आज होगी. वोटों की गिनती के लिए सभी व्यवस्थांए पूरी कर ली गई हैं.
मौसम का हाल
देश में सर्दी जोर पकड़ चुकी है, इस बार देशवासियों को ठंड कुछ ज्यादा ही झेलना पड़ेगा. पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी मैदानी इलाकों के लिए ठंड में इजाफा हो रहा है.
आज मनाया जायेगा भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर को हर साल भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है. इंडियन नेवी देश के सैन्य ताकत का अहम हिस्सा माना जाता है. भारतीय नौ सेना देश के समुद्री सीमाओं की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसके अलावा देश के अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने में भी इंडियन नेवी का काफी योगदान रहा है. इस वजह से भारतीय नौसेना की बहादुरी को सलाम करने के लिए हर साल 4 दिसंबर को इंडियन नेवी दिवस मनाया जाता है.